क्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुर

पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर सोने का आभूषण किया बरामद..

हरिपथबिलासपुर 11 अगस्त सुने घर मे चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी किये गए मशरुका, 01 नग सोने का लॉकेट, 02 नग सोने के कान का टॉप्स, 10 नग सोने के मोती जुमला कीमती 45000 रुपए को  बरामद किया गया।गिरफ्तार आरोपी – वीरेंद्र विश्वकर्मा पिता पीतांबर विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी हिर्री माइंस थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर।

पुलिस ने विवरण बताया  कि प्रार्थीया दुर्गा कौशिक निवासी चकरभाठा द्वारा दिनांक 10.08.2025 को थाना चकरभाठा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 09.08.2025 को अपने दोनों बच्चों के साथ अपने भाई को राखी बांधने ग्राम परसदा गई थी राखी बांधकर वापस अपने घर चकरभाठा आई तो देखी कि घर की खिड़की टूटी हुई है और अलमारी का भी ताला टूटा हुआ है जिसमें 01 नग सोने का लॉकेट, 02 नग सोने के कान का टॉप्स, 10 नग सोने का मोती, नगदी 5000 रुपए जुमला कीमती 50000 को चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट से तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने वाले चोर को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक  चकरभाठा  रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चकरभाठा निरीक्षक उत्तम साहू द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर तत्काल आरोपी की पतासाजी हेतु सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया जिसमें एक व्यक्ति घर में घुसते दिखाई दिया जिसकी पहचान आरोपी वीरेंद्र विश्वकर्मा के रूप में होने पर उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर चोरी की घटना करना स्वीकार कर चोरी किए मशरुका को बरामद कराया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी चकरभाठा निरीक्षक उत्तम साहू, प्रधान आरक्षक भारत सोनी, आरक्षक सतपुरन जांगड़े, योगेंद्र खूंटे, का  योगदान रहा है।

error: Content is protected !!