जनदर्शन में ग्रामीण अंचल के विद्युत एल. टी.पोल व तार को बरसात पूर्व मरम्मत कराने की मांग…

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 30 मई जिले के क्षेत्रीय जनपद सदस्य गेंदराम बनर्जी ने जिला कलेक्टर को जनपद क्षेत्र अंतर्गत निम्न ग्राम पौनी, अचानकपुर, ठेगा, जुनवानी,मुड़पार,दुल्लापुर,झलियापुर,बड़े जल्ली,छोटे जल्ली,डोंडा,कोलिहा, कंचनपुर,चिरोंजपुर,आदि गांवों के बस्ती अंदर विद्युत एल. टी.पोल की वर्षा ऋतु पूर्व मरम्मत कराने की माग किए है। ज्ञापन में उल्लेख किया है,की विद्युत एल. टी. तार भी झुक गया है। कई जगह तार जर्जर होने के कारण तार टूटने की शिकायत आम बात है? जिसे बरसात लगने से पहले समय रहते सुधार किए जाने की अति आवश्यकता है। ताकि कभी भी किसी तरह की अनहोनी या दुर्घटना होने से बचा जा सके। गौरतलब है, विद्युत विभाग के कर्मचारियों को मौखिक एवं लिखित इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार किया जा चुका है। किंतु विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के चलते विद्युत एल. टी.पोल व एल. टी. तार को सुधारा नही जा रहा हैं? अंचल में जिसकी खामियाजा लोगो को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विद्युत विभाग दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है? विभाग की इस समस्या से ग्रामीण रोजमर्रा के जीवन मे आम बात हो गयी है। विभाग के इस रवैया से ग्रामीणों क्षुब्ध है,जो कभी भी खुल कर सामने आ सकती है।

