क्राईम /पुलिसनकबजनीन्यूजबिलासपुर

चोरों ने चोरी के रकम से खरीदे आईफोन एवं कीमती सामान:पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार कर  1लाख 97 हजार नगदी सहित 3 लाख 55 हजार कुल समान किया बरामद..स्कूटी भी जप्त…

हरिपथ:बिलासपुर-10 नवम्बर मंगला चौक स्थित स्क्वायर फीट टाईल्स दुकान में घुसकर तिजोरी से नगदी रकम चोरी करने वाले दो आरोपी को सिविल लाईन पुलिस के हत्थे चढ़े। घटना के बाद से घटना स्थल व आस पास ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) बिलासपुर व थाने की टीम सूचना संकलन में लगे रहे व शहर एवं दीगर जिले के 100 से अधिक सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालने के बाद की गई संदिग्धो की पहचान हुई।आरोपियो के कब्जे से चोरी के नगदी रकम 197000 रूपये एवं चोरी की रकम से खरीदे गये दो नग आईफोन व चार्जर कीमती 130000 रूपये व जूता बैग कपडा कीमती करीब 28000 रूपये कुल कीमती 355000 रूपये किया गया बरामद तथा घटना में टूटे हुये तिजोरी ताला व घटना में प्रयुक्त पेचकस पलास एवं स्कूटी जप्त किया।  घटना के एक सप्ताह के भीतर टेक्निकल इन्पुट के आधार पर संदिग्धो की पहचान बाद बिलासपुर पुलिस पहुंची चोरो तक ए.सी.सी.यू. टीम बिलासपुर व थाना सिविल लाईन पुलिस की प्रभावी कार्यवाही।

गिरफ्तार आरोपी:-सोमू उर्फ अनुज कश्यप पिता कृष्ण् कुमार कश्यप उम्र 23 सयाल साकिन तोरवा राधाकृष्ण् मंदिर के पास थाना तोरवा बिलासपुर छ.ग.एवं ⁠आर्यन शुक्ला पिता उमेश शुक्ला उम्र 22 साल साकिन बाबू जगजीवन वार्ड नंबर 21 कटनी थाना मुरवाडा जिला कटनी म.प्र.

    बरामद संपत्ति:-नगदी रकम 197000 रूपये एवं चोरी की रकम से खरीदे गये दो नग आईफोन व चार्जर कीमती 130000 रूपये व जूता बैग कपडा कीमती करीब 28000 रूपये कुल कीमती 355000 रूपये किया गया बरामद तथा घटना में टूटे हुये तिजोरी ताला व घटना में प्रयुक्त पेचकस पलास एवं स्कूटी बरामद किया गया है, शेष रकम को आरोपियो द्वारा खर्च करना बताये है।

    पुलिस ने मामले का विवरण बताया  कि दिनाक 31.10.2025 को थाना सिविल लाईन अंतर्गत मंगला चौक स्थित स्कवायरफीट टाईल्स दुकान के संचालक सत्यजीत राजनकर निवासी अज्ञेय नगर बिलासपुर द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 29.10.2025 को शाम को दुकान बंद कर घर चले गये थे दिनांक 30.10.2025 को सुबह 10.30 बजे दुकान खोलने पर पता चला कि दुकान में रखे तिजोरी सहित रखे नगदी रकम 580000 रूपये को कोई अज्ञात चोर छत उखाडकर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।

    घटना की सूचना पर  रजनेश सिंह (भा.पु.से.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा मामले में तत्काल कार्यवाही करने व आरोपीयो को पकडने हेतु निर्देश दिया गया जिस पर ए.सी.सी.यू.(सायबर सेल) एवं थाना सिविल लाईन की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी करने एवं जानकारी एकत्र करने शहर में लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाला गया जिससे संदिग्धो का हुलिया एवं उनके आवागमन के संबंध में महत्वपुर्ण जानकारी प्राप्त हुई।

    सायबर सेल बिलासपुर की टेक्निकल इनपुट से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  को अवगत कराकर आरोपियों की धरपकड हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर  रजनेश सिंह (भा.पु.से.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  राजेंद्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर ,  अनुज कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू बिलासपुर एवं  निमितेश सिंह नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन बिलासपुर के नेतृत्व और मार्गदर्शन में

    ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) व थाना सिविल लाईन से निरीक्षक अजहरउद्दीन की विशेष टीम जिसमें थाना सिविल लाईन से विवेचक सउनि चंद्रकांत डहरिया आरक्षक विकास श्रीवास व एसीसीयू से आरक्षक निखिल जाधव , विरेन्द्र गंधर्व आरोपीयो की पतासाजी हेतु देवास म.प्र. रवाना की गई जो आरोपियों का की पता तलाश करते हुये देवास पहुंची जहॉ पर स्थानीय पुलिस को सूचित करते हुये लोकेशन के आधार पर आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा गया आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 197000 रूपये एवं चोरी की रकम से खरीदे गये दो नग आईफोन व चार्जर कीमती 130000 रूपये व जूता बैग कपडा कीमती करीब 28000 रूपये कुल कीमती 355000 रूपये किया गया बरामद तथा घटना में टूटे हुये तिजोरी ताला व घटना में प्रयुक्त पेचकस पलास एवं स्कूटी बरामद किया गया है शेष रकम को आरोपियो द्वारा खर्च करना बताये है आरोपियो से पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया गया हैा आरोपियो को थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 1300/25 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस.के तहत गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।

    error: Content is protected !!
    Latest