
हरिपथ–पथरिया,16 जुलाई //आबकारी विभाग ने ग्राम कुकुसदा में छापेमार कार्यवाही कर 50 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 400 कि.ग्रा. लाहन जप्त कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किया गया।
जिले में अवैध शराब पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर मुंगेली, कुंदन कुमार द्वारा दिये गये निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी, रविशंकर साय के कुशल मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की कार्यवाही जारी है।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 16 जुलाई बुधवार को ग्राम कुकुसदा में पुलिस की सहायता से आरोपी के निवास में दबिश देकर 50 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 400 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्तकर आरोपी धर्मेद्र खाण्डे, पिता जन्तराम खाण्डे, साकिन कुकुसदा के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की गैर जमानती धारा 34(1) (क) (च), 34(2) व 59 (क) के तहत् प्रकरण कायम किया गया।
संयुक्त कार्यवाही में आबकारी वृत्त पथरिया प्रभारी उम्मी रूमा, जयसिंह मरकाम, अमित शाह एवं पुलिस विभाग चौकी साकेत प्रभारी माधव टांडिया सह स्टाफ सामिल रहा।