सब्जी मंडी में टमाटर की दाम आसमान छू रही,किचन से टमाटर दूर हो रही?

हरिपथ ◆ मुंगेली ◆ 2 जुलाई टमाटर के छत्तीसगढ़ में उत्पादन में खपत के हिसाब से कम हो रही है। जो काफी नही है।टमाटर प्रदेश के बाहर से आ रही है,जिसके कारण मार्केट में टमाटर और भी लाल दिखाई पड़ रही है। मुंगेली सब्जी मंडी में व्यापारियों से चर्चा कर पूछा थोक और चिल्हर का रेट टमाटर के लगातार बढ़ते दामों को देख रविवार की शाम व्यस्ततम सब्जी मार्केट मुंगेली पहुंचे जहां व्यापारियों से चर्चा कर टमाटर के दाम बढ़ने का कारण पूछा। रविवार को शहर के प्रमुख सब्जी बाजार में टमाटर प्रति किलोग्राम 120 रुपये में बिका।
गौरतलब है,कि सब्जी उत्पादक किसान इस सीजन में सब्जी के बजाय धान या फिर अन्य खेती में व्यस्त हो जाते हैं। इसके चलते थोक सब्जी मंडी के साथ ही स्थानीय सब्जी बाजार के व्यापारियों की बाहरी आवक पर निर्भरता बढ़ जाती है। वर्तमान में टमाटर की आपूर्ति अन्य राज्य और आसपास के सब्जी उत्पादक किसान कर रहे हैं। जो पर्याप्त नही है। फिलहाल आवक के हिसाब से सब्जी मंडी में दाम कम ज्यादा होते रहेंगे।