नगर में हुआ चाकूबाजी की घटना युवक गम्भीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती ,पुलिस मामले की जांच में जुटी…

हरिपथ– लोरमी– 23 अक्टूबर नगर के वार्ड 14 में चाकू बाजी की घटना सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। एक युवक के ऊपर चाकू से युवती ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर फरार हो गये। घायल युवक 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कर ईलाज जारी है। पुलिस जांच में जुटी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 2 बजे कृष्णा कुमार केंवट 19 पिता धनऊ राम नगर के रामहेपुर वार्ड 14 को चाकू से हमला वार कर घायल किया। घटना नगर के रामहेपुर मोहल्ले की है। जहाँ एक युवती ने अपने साथी युवक के सहयोग से प्राथी कृष्णा कुमार केंवट 19 वर्ष को रविवार सोमवार की दरम्यानी रात 2बजे आवाज देकर बुलाए । उसी समय प्राथी जगराता देख कर अपने घर वापस लौटा था । अचानक दोनो लडकी एवम लड़के ने कृष्णा कुमार के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया।

बतया जा रहा है,की कुछ वर्ष पहले घायल के साथ युवती के बीच प्रेम प्रसंग था ? अचानक दोनो के बीच हुये विवाद क्यो हुआ, इस पर पुलिस जांच कर रही है। परिजनों ने बतया की युवती ने चाकू लेकर सीधा हमला कर दिया। जिसमें प्राथी के कमर के बगल एवं गले के पास चोंटे आई है।

परिजनों ने बताया की हमले के दौरान चाकू के पीछे हिस्से टूट जाने से पकड़ कम होने से प्राथी पर वार कम हो पाया नही तो अप्रिय घटना घट सकता था! परिजन तत्काल घायल अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाकर थाने में उक्त युवती व युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए है। परिजनों ने बताया कि घायल युवक बातचीत कर रहा है। फिलहाल खतरे से बाहर है।

थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी जितेंद्र कुम्भकार ने बतया की प्राथी के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर मामले की विवेचना किया जा रहा है।