छत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/लोरमी

हिट एंड रन-ड्राइवरो के हड़ताल से वाहनों के  पहिए थमें….

हरिपथलोरमी- 2 जनवरी केंद्र सरकार द्वारा वाहन चालकों के लिए नए कानून लागू करने के विरोध में दुसरे दिन भी क्षेत्र के वाहन चालकों द्वारा स्थानीय नया बस स्टैंड में कानून के विरोध में हड़ताल जारी रहा। जिसके कारण स्कुल बस, यात्री बस एवं जरूरी समानों के परिवहन प्रभावित होने शुरू हो गया है। छोटी दो पहिया वाहन पेट्रोल भराने पम्प ड्राइ होने से पूर्व ही वाहनों के टँकी में पर्याप्त पेट्रोल भराने जुगत लगा रहे है।

वाहन चालको ने अपनी मांगों को मजबूती से रखना का प्रयास किया है। चालकों द्वारा पूरे क्षेत्र में ऑटो में लाउडस्पीकर से सड़क पर दिखने वाले वाहन चालकों को नए कानून का विरोध करने सड़क पर आहवान करते दिखे।  जिसमें उन्होंने नए कानून में जो प्रावधान जैसे दुर्घटना होने पर स्थल से भागने पर चालकों के खिलाफ सजा एवं 7 लाख जुर्माने का उल्लेख किया गया है! यह कानून को लेकर वाहन चालकों में भय की स्थिति निर्मित हो गई है, और वाहन चालक इसका विरोध कर रहे है,उनकी मांग पूरा नहीं होने की स्थिति में कोई भी वाहन नहीं चलाने का निर्णय लिया है। इसका असर भी दिखना चालू हो गया है। सड़को में वाहन दिखना लगभग बंद हो गया है!और जरूरी सामान एवं पीडीएस व्यवस्था भी गड़बड़ाने का अंदेशा है।

इस अवसर पर गोलू सारथी, गजेंद्र तिवारी, लाल ढीमर, मोहन नामदेव , विजय सारथी, मनहरण यादव, सुनील जायसवाल, शिव काशी ,राजेश चंद्रा, धमेंद्र राजपूत ,मनोज सारथी,जयलाल विश्वकर्मा, गुड्डू चौहान, जितेंद्र राजपूत, मनोज धूलिया , रोहित, अनिल जायसवाल, मुकेश कुर्रे, करण विश्वकर्मा , गोलू सारथी, रेखा राम यादव सहित बड़ी संख्या में वाहन 

error: Content is protected !!