न्यूजपुलिसमुंगेली

मालवाहक वाहनों में लोगो का परिवहन करने पर 38 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही…

कवर्धा क्षेत्र हुए हादसे के बाद जिला में मालवाहक वाहनों में सवारी जैसे उपयोग करने वाले गाड़ियों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया।


हरिपथमुंगेली-24 मई पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  गिरिजा शंकर जायसवाल के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु मालवाहक परिवहन में की जाने वाली यात्री परिवहन की सघन चेकिंग की जा रही है। समस्त थाना/चौकी क्षेत्र अंतर्गत मालवाहक वाहन
जिसमे यात्रियों का परिवहन करते पाए गए कुल 38 मॉलवाहक वाहनों के विरुद्ध समन शुल्क की राशि वसूल की गई एवं भविष्य में यातायात नियमों का पालन करते हुए ऐसा न करने की हिदायत दी गई।


इसी प्रकार विगत दो दिन में मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं में भी 107 प्रकरणों में कार्रवाई की गई है जिसमें 36800/- समन शुल्क के रूप में वसूल किया गया है।

error: Content is protected !!