क्राईम /पुलिसछत्तीसगढ़न्यूजयातायातलोरमीसड़कहादसा

सडक हादसे में एक युवक की मौत – दो बाइक आपस में टकराई एक की मौत दो घायल..पुलिस जांच में जुटी

हरिपथलोरमी– ग्राम डोमनपुर में दो बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में नगर के युवक की दर्दनाक मौत हो गई।  हादसे में एक रिफर एवं एक घायल का  प्राथमिक उपचार जारी।  पुलिस मामले की जांच में जुटी।

मृतक खेम प्रकाश उर्फ सोनू सलुजा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जूनापारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोटा-लोरमी मार्ग स्थित ग्राम डोमनपुर में आज दोपहर डेढ़ से 2:00 बजे के बीच दो बाइक आपस में टकरा गई जिसमें नगर की युवा के की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा था कि भीषण हादसे में घायलों को लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50 बिस्तर भर्ती कराया गया ।

हादसे में खेम प्रकाश सलुजा उर्फ सोनू सलूजा का इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वहीं एक अन्य घायल को गंभीर अवस्था में रेफर किया गया।  

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में ग्राम सारधा निवासी राजेश सारथी पिता घनश्याम सारथी के सिर में चोंट के कारण घायल हो गया! दुर्घटना में लोरमी नगर के अमित उर्फ मोनू सलूजा 45 वर्ष  पिता हरबंश सलूजा घायल है। हादसे में नगर के वार्ड पांच निवासी खेम प्रकाश उर्फ सोनू 40वर्ष पिता बलवंत सलुजा की दर्दनाक मौत हो गई है।

गौरतलब है कि आए दिन लगातार दूसरे दिन क्षेत्र में बाइक बेलगाम बाइक की आपस में टकराने से 2 दिन में दो लोग जान गवा चुके हैं, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं आज की घटना ने नगर के लोगो को सदमे में डाल दिया है। हादसे से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

जुनापारा चौकी प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि ग्राम डोमनपुर सदक हादसे में बाइक को कब्जे में लिया गया है,सभी घायलों को लोरमी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। 

एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि घटना में लोरमी के एक युवक की मौत हुई है,जिसका पीएम कराया जा रहा है। जीरो में मामला कायम किया जा रहा है।

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएस. आयाम ने बताया कि हादसे में एक युवक की अस्पताल में मौत हुई है,एवं दो घायल है। एक को रिफर किया गया है

error: Content is protected !!