क्राईम /पुलिसछत्तीसगढ़नकबजनीन्यूजलोरमी

पाँच समर्सिबल पम्प सहित  चार शातिर आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

हरिपथलोरमी-25 जुलाई पुलिस ने आस क्षेत्र  से समर्सिबल पंप चोरी करने वाले चार शातिर आरोपियों को धरदबोचा है। पुलिस ने आरोपियों से पाँच पंप बरामदगी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। आरोपियों ने तखतपुर रोड किनारे खेत में लगे बोर मशीन, लोरमी कॉलेज के पीछे बाडी में लगे, जरहागाव के धरमपुरा स्कूल के पास लगे बोर मशीन, गांधीडीह अटल बिहारी मूर्ति के पीछे लगे बोर एवं झझपुरी में लगे बोर मशीन को चोरी के वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी यो से क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से सबमर्सिबल पम्प किया गया था चोरी आरोपियों से 05 नग सबमर्सिबल पम्प व 01 नग पेंचिस (पाना) कीमती 80,000 रूपये जप्त किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिलहरण साहू 40 वर्ष पिता संतु साहू निवासी  हरदीबांध थाना लोरमी जिला मुंगेली दिनांक 23.07.2025 को थाना उपस्थित आकर लिय दर्ज कराया कि यह राज मिस्त्री का काम करता है करीब 06 माह से वार्ड नंबर 09 नया पुलिस थाना के सामने अटल परिसर का निर्माण कार्य कर रहा है, निर्माण कार्य के दौरान बोर खनन मूर्ति के पी थाना मैदान में किया गया था जिसमे एक एचपी का सबमर्सिबल पम्प किसान कंपनी का कवर वायर, स्टाटर, पेनल, सर्विस वायर, ठेकेदार कौशल कुमार कुलमित्र के द्वारा लगाया गया था, पम्प व माध्यम से तराई का काम किया जाता था।

-02.07.2025 से काम बंद था दिनांक 23.7.2025 करीबन 11:30 बजे अटल जी के मूर्ति में फव्वारा लगाने, एवं चेक करने के लिये पग्य चालू कर गया तो देखा कि सबमर्सिबल पम्प का पाईप निकला हुआ, दूर झाड़ी ने क्या थाना भवन के बगल फेका हुआ मिला, बोर, सबमर्सिबल पम्प, केबल वायर 120 फीट, सर्विस वायर 100 फीट, एवं इ पेनल नहीं था कोई अज्ञात चोर बोर नशीन का समान कीमती 20000/ रूपये को चोरी कर ले क है, प्राथर्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेवना के दौरान प्राथी स का कथन घटना स्थल का निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार किया गया है।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्ग दर्शन में  मुखबीर से सूचना मिला कि शेरा बघेल निवासी बाधा बोरी का बोर मशीन घर में रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के शेरा बघेल को उसके सकुनत में जाकर हिरासत लेकर पूछताछ किया गया जो अपने घर में रखे बोर मशीन को अपने अन्य साथी विष्णु ম্যা निवासी औराबाधा, राहुल बारमते निवासी बांधा, शिवशंकर अंचल निवासी झझपुरी के साथ मिलकर तखतपुर रोड किनारे खेत में लगे नीर मशीन, लोरमी कॉलेज के पीछे बाडी में लगे जरहागाव  धरमपुरा स्कूल के पास लगे बोर मशीन, गांधीडीह अटल बिहारी मूर्ति के पीछे लगे बोर एवं झझपुरी में लगे बोर मशीन को चोरी करना स्वीकार किया तथा उसमें से एक मशीन जो अटल बिहारी पीछे से चुराया था उसे संजय बंजारे निवासी कोसकट्टी के पास बेचना बतायें बाद आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया आरोपी शेरा बघेल के बतायें व्यक्ति विष्णु बाहिर संजय बंजारे व शिवशंकर अंचल को हिरासत में लेकर थाना लाकर आरोपगीण से मुक्त मेगोरेण्डम कथन लिया गया जो सभी के द्वारा चोरी करना स्वीकार किये, बाद आरोपी मेमोरेण्डम के अनुसार उनके कब्जे से एक-एक नग पुरानी इस्तेमाली बोर मशीन की जानकকছু गया। प्रकरण में एक से अधिक आरोपीगण द्वारा घटना कारित करना सबूत पाये जाने से धारा। बीएनएस जोड़ी गयी है। 

आरोपीयो में मुख्य -शेरा बघेल पिता बाबूलाल बघेल उम्र 25 साल सा बांधा चौकी जूनापारा जिला बिलासपुर एवं विष्णु डाहिरे उर्फ गोलू पिता प्राण दास डाहिर उम्र 28 साल सा. औराबाधा थाना लोरमी, हा.मु. मूर्तिपारा तेंदुआ चौकी जूनापारा थाना  जिला बिलासपुर एवं राहुल बारमते, उर्फ कोको पिता रामसिंह बारमते उम्र 20 साल सा. बांधा चौकी जूनापारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर  शिवशंकर अंचल उर्फ रिकू पित्ता पुरुषोत्तम अंचल उम्र झझपुरी कली थाना लोरगी जिला मुंगेली को गिरफ्तार किया गया। जेएमएफसी न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।

आरोपीगण के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी शेरा बघेल, विष्णु बाहिरे, राहुल बारमते, शिवशंकर अचल को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूबत उनके परिजनों को दिया गया है। तथा अंजाने में चोरो से एक नग सबमर्सिबल मशीन खरीदने वाले संजय बंजारे जिसका कोई अपराधिक रिकार्ड नही है उसने भूलवश आरोपी विष्णु से एक सबमर्सिबल व मशीन पानी निकालने वाला खरीद लिया था उसके लिये अरनेश कुमार विरुद्ध बिहार शासन सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के अनुसार प्रपत्र में जानकारी पूर्ण कर उसे उन्मुक्त किया गया। थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ अप. के. 443/25 धारा 305, 3(5) बी.एन.एस के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया। कार्यवाही में  कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव,सत्येंद्र पूरी गोस्वामी एवं साईबर क्राइम प्रभारी सुशील कुमार बंछोर की टीम  नरेश यादव, लोकेश राजपूत, यशवंत डाहिरे, नोखेलाल कुर्रे, आरक्षक भेषज पाण्डेकर, परमेश्वर जांगड़े, राहुल यादव, हेमसिंह, राकेश बंजारा, रवि डाहिरे, गिरीराज परिहार, रवि मिंज एवं थाना लोरमी से  दिलीप प्रभाकर,  जयप्रकाश दुबे एवं आरक्षक देवीचंद नवरंग सामिल रहा।

एसडीओपी नवनीत पाटिल ने कहा कि सायबर टीम एव स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने पाँच समर्सिबल पम्प के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!