लोरमी

कारीडोंगरी शाला प्रवेशोत्सव में जनपद उपाध्यक्ष सामिल हुईं

हरिपथ◆  लोरमी–1 जुलाई ग्राम पंचायत कारीडोंगरी में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव सम्मिलित हुई। बच्चों को तिलक लगाकर पेन, कॉपी- पुस्तक, स्कूल यूनिफार्म वितरित कर बच्चों का विद्यालय में स्वागत किया गया ।

उद्बोधन में खुशबू वैष्णव ने कहा कि जो किताबें होती हैं वह हमारे जीवन की सबसे अच्छी मित्र बन सकती हैं ।अक्सर बच्चे सोचते हैं कि यह विषय कठिन है यह विषय सरल है ,लेकिन वास्तव में सरल और कठिन कुछ भी नहीं होता जो कार्य हम कर सकते हैं वह सरल है और जो कार्य करने में हमें मेहनत लगता है वह हमें कठिन लगता है, लेकिन किसी भी कार्य को बार-बार करके हम सरल बना सकते हैं ।। कहा भी गया है” करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान ,रसरी आवत जात ही सिल पर होत निशान “

उसी तरीके से यदि कोई विषय कठिन लगता है लेकिन अगर हम बार-बार उस विषय का अभ्यास करते हैं तो वह हमारे लिए सरल हो जाता है ।इस बात को बच्चों को बताया कि जब हम किसी भी विषय का अध्ययन करते हैं तो उस विषय को हमें आत्मसात करने की आवश्यकता होती है। जब हम उस विषय को अपने में अपने आसपास के वातावरण में महसूस करने लग जाता है तो हमें वह विषय सरल लगने लग जाता है ।जीवन में यह आवश्यक नहीं कि हर व्यक्ति डॉक्टर बने, हर व्यक्ति इंजीनियर बने ,हर व्यक्ति पुलिसवाला बने ,जिस बच्चे को जो बनने की इच्छा है अपना लक्ष्य निर्धारित करें और जीवन में सफल हो ।यही शुभकामनाएं, यही आशीर्वाद । 

उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान पाठक उमेद लाल डडसेना ,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं वार्ड के पंच श्रवण पटेल , शाला प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष नरेश नेताम , पूर्व प्रधान पाठक अश्वनी कुमार जायसवाल ,शिक्षक इतवारी राम यादव , रामेश्वर कुमार डडसेना , मनीष गौतम , मितानिन दीदी शीतला यादव , स्वाति ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!