मुंगेली/जरहागांव

ग्राम पिपरलोड में मध्यप्रदेश राज्य की पांच पेटी (44.46) लीटर गोवा स्पेशल शराब सहित बाईक आबाकरी विभाग ने जप्त किया। अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी को बाईक के साथ 11.1 लीटर देशी मदिरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिपथमुंगेली◆ 8 जुलाई को पुलिस एवं आबकारी विभाग ने जिला में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। आबकारी विभाग ने सरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरलोड में मध्यप्रदेश में बिकनी वाली पांच अंग्रेजी गोवा शराब बाइक सहित आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस विभाग ने अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपी के विरूद्ध थाना जरहागांव द्वारा की गई आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही। आरोपी के कब्जे से कुल 11.1 लीटर अवैध शराब एवं 01 नग मोटर साईकल की गई जप्त।

मुंगेली 08 जुलाई आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त जी. एस. नुरूटी ने बताया कि आबकारी उप निरीक्षक विशेन चंद्रवंशी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज मुखबीर से प्राप्त सूचना पर सरगांव थाना अंतर्गत ग्राम पिपरलोड के मुख्य चौक पर ग्राम बावली के आरोपी लोकेश बहोरन साहू के कब्जे से मध्यप्रदेश प्रांत की कुल 44.46 लीटर गोवा स्पेशल व्हिस्की मदिरा और परिवहन में प्रयुक्त हिरो होन्डा सीबीजेड मोटरसाइकिल जप्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की गैर जमानती धारा 34 (1) (क), 34 (2), 59 (क) व 36 प्रकरण कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया।
इसी प्रकार जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम भठली में आबकारी अधिकारी आशीष सिंह द्वारा राजाराम कश्यप और भगवानदीन कश्यप के मकान में दबिश देकर क्रमशः 4 लीटर एवं 3 लीटर महुआ शराब जप्त कर प्रकरण कायम किया गया तथा आबकारी उप निरीक्षक अमित शाह द्वारा लोरमी के ग्राम सारधा में आरोपी संजीव राजपूत को अवैध रूप से मदिरा विक्रय करते हुए 19 पाव देशी मदिरा प्लेन के साथ पकड़कर प्रकरण कायम किया गया। उपरोक्त कार्यवाहियों में आबकारी स्टाफ नारायण सिंह कंवर, लक्ष्मी खांडे, हरिचरण खुंटे, राजेश पटेल, जयेन्द्र नंदागौरी, शारदा प्रसाद मिश्रा तथा नगर सैनिक शंभू बर्मन, बिदिया राजपूत, मनीषा टंडन एवं वाहन चालक देवेन्द्र सिंह नेताम शामिल रहे।

पुलिस विभाग की कार्यवाही-अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपी सतीश कुमार कुर्रे के विरूद्ध थाना जरहागांव द्वारा की गई आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही। आरोपी के कब्जे से कुल 11.1 लीटर अवैध शराब एवं 01 नग मोटर साईकल की गई जप्त।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 03 व्यक्तियों के विरूद्ध भी की गई आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही।
थाना जरहागांव एवं विशेष टीम द्वारा मुखबिरों की सूचना पर अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपी सतीश कुमार कुर्रे को पथरिया मोड़ के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के कब्जे से 11.1 लीटर अवैध देशी शराब एवं 01 नग स्प्लेंडर मोटर साईकल जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 128/23 धारा 34(2), 59क आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 03 व्यक्तियों के विरूद्ध भी आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना लोरमी द्वारा 02 आरोपी एवं थाना सरगांव द्वारा 01 आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।

error: Content is protected !!