एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी प्रबंधन के खिलाफ धरने पर बैठे…

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लगभग 420 छात्र-छात्राओं ने प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने बैठ गए पूर्ण विद्यार्थियों की मांग पेयजल इमरजेंसी लाइट ड्रेस भोजन सहित अन्य आवश्यक मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

हरिपथ–लोरमी -17 जनवरी ग्राम बंधवा स्थित एकलव्य आदर्श अआवासीय विद्यालय के लगभग 420 विद्यार्थी विभिन्न मांगों को लेकर विद्यालय के अंदर धरना प्रदर्शन करने बैठ गए हैं ! बच्चों को समझाइए देने ऐसी के आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एवं एसडीएम मौके पर है।

नगर से 4 किलोमीटर दूर जिला मार्ग पर स्थित ग्राम बंधवा में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रों द्वारा आज बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने बैठ गए। जैसे ही खबर जिला प्रशासन को लगी पूरे जिले में हड़कंप मच गया तत्काल ऐसी ट्राईवल के अधिकारी अजय कुमार शतरंज एवं लोरमी एसडीएम प्रवीण तिवारी को मौके पर भेजा गया। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने विद्यालय परिसर में एक साथ बैठ गए जैसे ही खबर जिला प्रशासन को लगी पूरे जिला में हड़कंप मच गया भूखे प्यासे धरने पर बैठे बच्चों को समझाइए देने आदिवासी विकास विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त के अजय कुमार शतरंज एवं लोरमी एसडीएम प्रवीण कुमार तिवारी बच्चों को समझाइए देने तत्काल मौके पर पहुंचे।

छात्र-छात्राओं का आरोप है, कि उन्हें शुद्ध पेयजल, भोजन, ड्रेस, इमरजेंसी लाइट एवं पढ़ाई से संबंधित अन्य समस्या को लेकर पहले भी नाराजगी प्रगट कर चुके थे, लेकिन उनकी मांगों को अनदेखा किया गया।आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करने बैठ गये।

गौरतलब है कि 1 वर्ष पूर्व इसी तरह यह आवासीय विद्यालय में छात्राओं का प्रदर्शन का मामला गरमाया था। जिस पर प्रिंसिपल को तत्काल हटाया गया था। फिर से वही स्थिति निर्मित हो गई है,छात्र अपने मांगों पर अड़े हुए हैं।
बताया जा रहा है, कि इस दौरान बच्चे भोजन भी ग्रहण नहीं किए हैं! साथ ही नाश्ता भी नहीं लिए हैं। इससे प्रशासन का चिंता और बढ़ गई है, ऐसे में आगे अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं, ये देखने वाली बात होगी।छात्रों ने बताया कि उन्हें सीधा जिला कलेक्टर से बात करनी है उसके बाद ही वह अपना धरना प्रदर्शन बंद करेंगे।
प्रभारी सहायक आयुक्त अजय कुमार शतरंज ने बताया कि बच्चों को समझाइए दे रहे हैं जल्द ही मामला शार्ट आउट कर लिया जायेगा।
विद्यालय के प्रिंसिपल रेवरीना ध्रुव ने बताया कि प्रदर्शन के बाद मुझे एसडीएम ने घर जाने को बोला है इसलिए मैं घर आ गई हूं, बच्चों की जो समस्या है,जिस पर जिला प्रशासन को अवगत कराया है।