पुलिस ने नहर किनारे खेल रहे दो फड़ से 11 लोगो के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही..

हरिपथ-लोरमी– 14 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर ग्राम नहर रोड किनारे उरईकछार के पास कुछ जुआड़ियान रूपये पैसे का दांव लगाकर काटपत्ती ताश से हार-जीत नामक जुआ खेल रहे है, सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा ग्राम नहर रोड किनारे उरईकछार के पास खुला स्थान में घेराबंदी कर यशवंत पटेल , रंजीत पटेल, सत्यनारायण पटेल, गणेश पटेल, रंजित यादव निवासी उरईकछार को फड़ मे जुआ खेलते पकड़े जिनके पास 6220 नगद जप्त कर कार्यवाही किया गया।

उसी ग्राम उरईकछार में एक अन्य प्रकरण मे तुलाराम पटेल, सुरीत पटेल, अनिल पटेल, अमृतलाल पटेल, राकेश काठले, दुर्गेश जायसवाल सभी निवासी उरईकछार को फड मे जुआ खेलते पकडे जिनके पास एवं फड़ से 8900 नगद कुल दो प्रकरण में 15 हजार 120 नगद जप्त कर विधिवत गिर कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।
उक्त कार्यवाही एसडीओपी माधुरी धीरही के निर्देशन पर कार्यवाही में प्रशिक्षु डीएसपी जितेन्द्र कुम्भकार, आर. अरूण साहू, दीपक कुमार, अश्वनी टण्डन, रवि डाहिरे की भुमिका रहा।