दो आरोपियों से 30.6 लीटर अवैध शराब एवं 1 बाईक जप्त , आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर भेजा गया जेल….

हरिपथ• लोरमी – 4 अक्टूबर लालपुर व चिल्फ़ी थाने क्षेत्र में दो आरोपियों को अवैध शराब के साथ एक बाईक जप्त किया गया। लालपुर पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी अश्वनी जोशी के कब्जे से 23.4 लीटर अवैध देशी शराब एवं 01 नग मोटरसाईकल जप्त कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल।
थाना चिल्फी द्वारा भी अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी सुखनंदन जायसवाल के कब्जे से 7.2 लीटर अवैध शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही।

लालपुर थाना -द्वारा मुखबिरों की सूचना पर ग्राम कंतेली में स्टेडियम ग्राउंड सूरजपुरा रोड में घेराबंदी करते हुए अवैध रूप से शराब का परिवहन करने वाले आरोपी अश्वनी जोशी 23.4 लीटर अवैध देशी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन सीडी डिलक्स मोटरसाईकल कुल कीमती 40400/- जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

थाना चिल्फी द्वारा ग्राम बोडतरा में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी सुखनंदन जायसवाल के कब्जे से 7.2 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।