
हरिपथ:बेलगहना/कोटा-वनविभाग ने लावारिस हालत में स्कार्पियो में लदी वनोपज लकड़ी को जप्त कर वनाधिनियम के तहत कार्यवाही कियभी।वन मंडल अधिकारी बिलासपुर नीरज के निर्देशानुसार एवं उपवन मंडल अधिकारी कोटा अनिल भास्करन साहब के मार्गदर्शन तथा देवसिंह मरावी वन परिक्षेत्र अधिकारी बेलगहना के नेतृत्व में मुखबिर से सूचना के आधार पर
आज रात्रि 02.12.2025 को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा सागौन प्रजाति की इमारती लड़कियों की अवैध कटाई करके परिवहन किए जाने की सूचना मिलने पर बेलगहना सर्कल की स्टाफ रात्रि गस्त पर रहे तभी कक्ष क्रमांक 1202/2470 कोटा बेलगहना मुख्य मार्ग पर एक नग स्कॉर्पियो संदिग्ध अवस्था में खड़े पाए गए वन स्टाफ की टीम वाहन के करीब पूछताछ के लिए गए तो गश्ति वाहन को आते देख स्कॉर्पियो वाहन के चालक वाहन को तेजी से बढ़ाते हुए बेलगहना की ओर भागने की कोशिश किए वन स्टाफ पीछे करते गए फाटक पारा करहीकछार पहुंचे तभी स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 19 C 6590 के चालक डोंगरी पारा बस्ती की ओर वाहन को ले गए वन बल पीछे करते गए तो जंगल मार्ग पहाड़ी में वाहन को लावारिश अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए स्कॉर्पियो वाहन में कुल 6 नग लट्ठा 1 नग सीलपट कुल 7 नग लोड था तथा कक्ष क्रमांक 2470 में घटना स्थल पर वन बल आकर देखे तो 3 नग लट्ठे और मिले तो कुल 10 नग सागौन वनोपज = 0.527 घमी की जप्ति की कार्यवाही कर पीओआर प्रकरण क्रमांक 17716/09 दिनांक 02.12.2025 को जारी कर 10 नग वनोपज को जप्त वाहन में ही लोड कर कार्टिन चालान 03/06 दिनांक 02.12.2025 से निस्तार डिपो बेलगहना परिवहन कराया गया। जप्त वनोपज की अनुमानित मूल्य 30000.00 एवं जप्त वाहन की अनुमानित मूल्य 200000 आंकी गई है।
इस कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक बेलगहना शिव कुमार पैकरा वनरक्षक संतकुमार वाकर एवं पंकज साहू, सोमप्रकाश जयसिंधु, वाहन चालक संतोष श्रीवास चौकीदार ओम प्रकाश पांडे रामफल गोंड देवलाल पाव के विशेष योगदान रहा।



