लोरमी

रात में बाईक खड़ा कर 50 बिस्तर अस्पताल में सोने चले गए सुबह देखा बाईक गायब .…

हरिपथ न्यूज लोरमी●●12 मार्च नगर के 50 बिस्तर अस्पताल के सामने में एक बाईक अज्ञात आरोपी ने पार कर दिया। परिजन महिला की प्रसव कराने ग्राम पथरताल से नगर के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 50 बिस्तर अस्पताल आये थे। रात में प्रसव कराने हॉस्पिटल में ब्यस्त थे, इधर चोरों ने मोटरसाइकिल उठा ले गये। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गयी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पथरताल निवासी राकेश साहू ने 12 मार्च को 11.30 बजे नगर के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 09 मार्च को मेरा लड़का लक्ष्मीनारायण साहू की पत्नि कुंती साहू का प्रसव पीड़ा होने से 50 बिस्तर मातृ शिशू हास्पिटल में सुबह 05.00 बजे लेकर आये थे। बहू को अस्पताल में भर्ती किये लड़का लक्ष्मीनारायण साहू अपनी मोटर सायकल हीरो एच एफ डिलक्स क्रमांक CG 28 E 8071 में घर से खाना पानी लाने का काम कर रहा था।

10 मार्च को बच्चा जन्म लेने के उपरांत रात्रि करीब 08.00 बजे लड़का लक्ष्मीनारायण अपनी मोटर क्रमांक CG 28 E 8071 में घर से खाना पानी लेकर अस्पताल आया व मोटर सायकल को अस्पताल के अंदर बने स्टेंड में खड़ा कर लाक कर रात्रि में अस्पताल में रूके थे। दुसरे दिन सुबह देखे तो अस्पताल के स्टेंड में मोटर सायकल जहां खड़ी किये थे, वहां पर नहीं था। आस पास पता तलाश किया कोई पता नहीं चला। मेरे लड़के के मोटर सायकल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया। प्राथी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई है।

error: Content is protected !!