ग्राम खुर्शी से कोदवाबानी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित सड़क जर्जर के मरम्मत के लिये सरपंच संघ अध्यक्ष ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन..…


हरिपथ ◆ मुंगेली ◆ 10 जुलाई जिले तटस्थ ग्राम पंचायत खुर्शी से कोदवाबानी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित सड़क अत्यंत जर्जर है। गड्डों में बारिस का पानी भरने से बेवजह ग्रामीण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है? पंचायत के सरपंच ने जिला कलेक्टर को सड़क मरम्मत की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ग्राम ख़ुर्शी से कोदवाबानी पीएम सड़क जर्जर हालत से ग्रामीणों को आवश्यक समाग्री खादय परिवहन एवं कृषि कार्य ट्रैक्टर व स्कूली बच्चों का आवागमन में असुविधा के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई प्रभावित हो रहे है। स्वास्थ्य सुविधाएं एम्बुलेंस जैसे वाहन महत्वपूर्ण वाहन गाँव तक पहुँचने में दिक्कतें हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें विभिन्न परेसानियो का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ने सड़क को लेकर आशंका जताई है,की कभी भी दुर्घटना घट सकती है? जिसके मरम्मत कराए जाना अति आवश्यक है। इस समस्या को लेकर खुर्षी सरपंच एवं सरपंच संघ अध्यक्ष रेखचंद कोशले ने कलेक्टर इस आशय का ज्ञापन जनदर्शन में सौंपकर जल्द ही आवश्यक सड़क मरम्मत करने आग्रह किया है।


कार्यपालन अभियंता ए एस राज ने बताया कि सड़क मरम्मत के लिये प्रपोजल भेजे है,अभी स्वीकृति नहीं 25 सड़को का मरम्मत के लिए भेजे है?