कुत्ता हादसा मामला: दो गाँव के ग्रामीण आपस मे भिड़े…. प्रशासन ने कराया शान्ति समिति की बैठक..रिपोर्ट दर्ज

हरिपथ–लोरमी-31 अगस्त ग्राम साल्हेघोरी में कुत्ते की दुर्घटना को लेकर के दो गाँव में लोग आपस मे भीड़ गये। ग्राम मनकी का युवक अपने घर से मोटरसाइकिल द्वारा खाम्ही जा रहे थे, इसी बीच ग्राम साल्हेघोरी में उनकी गाड़ी कुत्ते से टकराकर हादसा हो गया। जिस पर कुत्ते के मालिक और युवक के बीच में विवाद बढ़ गया। मामला इतना बढ़ा दो गाँव के ग्रामीण आमने सामने आ गए। आखिरकार पुलिस एवँ प्रशासन ने दोनों गॉव वालों के बीच शान्ति समिति की बैठक का आयोजन कर मामले को नियंत्रण में लिया। डिंडौरी चौकी में दोनो गाँव के व्यक्तियो की रिपोर्ट दर्ज किया गया है।

मिली जानकरी के अनुसार घटना 29 अगस्त को बाईक से मनकी के युवक से लौटने के दौरान ग्राम साल्हेघोरी में एक कुत्ता बाईक से टकराकर हादसे का शिकार हो गया। इस पर विवाद इतना बढ़ा की हाथापाई की नौबत आ गई। तीन दिन से लगातार विवाद होता दोनो गाँव के व्यक्ति आपस मे टकराते रहे है,आपसी विवाद होता रहा। इस दौरान दोनो गाँव का मामला डिंडौरी चौकी तक पहुँच गई। ग्रामीणों ने बताया कि आरोप है,की 30 अगस्त की रात में मनकी वाले साल्हेघोरी गाँव मे आकर तोड़फोड़ किया। जिसके बाद स्थिति तनाव पूर्ण हो गया। फिर से दोनों पक्ष आमने सामने विवाद करते नजर आए। इधर साल्हेघोरी के लोग भी विवाद करने का आरोप लगया जा रहा है।

आज रविवार की सुबह यह मामले को लेकर साल्हेघोरी के ग्रामीण डिंडौरी चौकी पहुचकर विरोध जताकर सामने वाले के ऊपर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँच गए। आनन फानन में मनकी के लोग डिंडौरी चौकी पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराने अड़े रहे। फिर स्थानीय प्रसशान सक्रिय होकर स्थिति को नियंत्रित किया। गाँव मे एसडीएम मायानन्द चन्द्रा एवं एसडीओपी नवनीत पाटिल एवं अन्य लोग ने दोनों गाँव के बीच शान्ति समिति की बैठक कराया एवं ग्रामीणों को शान्ति बनाने अपील किया गया।

मामले में विवाद बढ़ता देख पुलिस और जिला प्रशासन तत्काल सक्रिय होकर गाँव की स्थिति पर नजर बनाए हुआ है। पुलिस द्वारा दोनों गाँव के व्यक्तियो के खिलाफ काउंटर अपराध दर्ज किया गया। प्रशासन की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है। बताया जा रहा है,दोनो गाँव के व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज किया जा रहा है।
इस दौरान एसडीएम मयानंद चंद्रा, एसडीओपी नवनीत पाटिल मौके पर मौजूद रहे। चिल्फी थाना प्रभारी रघुवीर सिंह चन्द्रा एवं नायब तहसीलदार सीपी सोनी सहित बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासनिक अमला मौजूद रहे।
तहसीलदार शेखर पटेल ने बताया कि दोनों ही गांव के बीच विवाद को देखते हुए शांति समिति की बैठक ली गई और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई तथा आवश्यक समझाइश भी दी गई।
एसडीओपी नवनीत पाटिल ने कहा कि दोनो गाँव के सभी पीड़ित व्यक्तियों की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर वैधनिक कार्यवाही किया जा रहा है। दोनो गाँव की बीच शान्ति समिति की बैठक ली गई।