मुंगेली/लोरमी
जेसीसीजे के छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष बने वसीम खरे..

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 4 अगस्त जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और अजित जोगी छात्र संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रवि चंद्रवंशी के आदेशानुसार मुंगेली जिला अध्यक्ष जसपाल छाबड़ा की सहमति एवं विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी के अनुशंसा पर वसीम खरे (विशु) को मुंगेली जिला अध्यक्ष (अजीत जोगी छात्र संगठन) के पद पर नियुक्त किया गया ।
इस अवसर पर नव नियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के द्वारा दिये गए जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छा से करूँगा और पार्टीके विचार धाराओं के अनुसार छात्र हित में सदैव कार्य करूँगा।
लोरमी विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी, अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजा त्रिपाठी, अजीत जोगी छात्र संगठन के विधानसभा अध्यक्ष लोरमी रामप्रसाद पटेल, सोनू मौर्य, देवेंद्र पालेकर, विकाश सेन, ने हर्ष व्यक्त किये है।