लोरमी

बाबुटोला में सौर ऊर्जा की रोशनी चार माह से बंद, सिस्टम कबाड़ में तब्दील ?

बंद पड़ा सिस्टम

हरिपथ न्यूजलोरमी ( एटीआर)●●20 मार्च सुदूर वनांचल के ग्राम बाबुटोला में विगत चार माह में वनवासी सोलर सिस्टम बंद पड़ा है। ग्रामीणों को अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है। वनवासियों के बच्चों को चिमनी में पढ़ाई करने विवश है। सिस्टम से लाचार ग्रामीणों को सौर ऊर्जा के रोशनी के लिये विभिन्न परेसानियो से गुजरना पड़ रहा है।

ग्राम पंचायत महामाई के आश्रित ग्राम बाबुटोला में सोलर पैनल 15 साल से पुराना लगा हैं। 5 साल पहले लगा बैट्री अब जवाब देने लगा है। चार माह से ग्रामीण अंधेरे मव जीवन यापन कर रहें है। वनवासियों की समस्याओं से रूबरू होने विभागीय अधिकारी कर्मचारी आस्वासन का नया बहाना बनाकर सीस्टम नया बैटरी नही लगा रहे हैं,जिससे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है। स्कूलों में अध्यनरत बच्चे रात में वर्षो पुरानी पद्धत्ति घासलेट (मिट्टी तेल) से चलने वाली चिमनी के सहारे प्रतियोगि परीक्षा की तैयारियां इसके भरोसे है।

गौरतलब है, कि राशन दुकान में वनवासियों को मिट्टी तेल भी नहीं मिलता हैं ?/बच्चे का पढ़ाई प्राभावित होता है। क्रेडा विभाग के जिले के अधिकारी कर्मचारी वनवासियों को सिर्फ कागजो मे मरम्मत दिख रहें है? ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ 5 किलो वाट का 15 वर्ष पुरानी सिस्ट्म लगा है,जिसका बैट्री कबाड़ में तब्दील हो चुका है,अधिकारी कर्मचारी आकर देखकर चले जाते है। बंद पड़े सौर ऊर्जा के पैनल भी खराब हो रही है। 25 घरों में लाईट सप्लाई है,अब चार महीने से बंद पड़ा है। अंधेरे में ग्रामीणों को जंगली जीवजंतु आये दिन घरों में घुस जाते है,जिससे पूरा मोहल्ला परेसान होता है। बोर्ड स्तर के परीक्षा की तैयारियों के लिये बच्चों को दूसरे गांव जाने या शहर में रहने विवशता है। शहरों में आज भी एक मिनट भी विद्युत सप्लाई बाधित हो जाए तो नगरवासी पूरा सिस्टम के खिलाफत करने पहुँच जाते है। ग्राम के कुंवारी बाई ,जोहन ,शिवकुमार ,चंद्राय ,सियाराम ,नदकुमार , धनलाल अनिता ,एस्मीना ,सुकरिया ने जल्द ही सौर ऊर्जा की व्यवस्था को सुधारने की मांग किये है।

क्या कहते है,अधिकारी- इस पर जिले के क्रेडा अधिकारी सिवेंद्र सिंह ने बताया कि बाबुटोला में बैट्री की मियाद पांच वर्ष की पूर्ण हो चुकी है।विभाग ने प्रधान कार्यालय को नये बैट्री की मांग पत्र भेजा गया है,जो नही मिला है। वहाँ के हितग्राहियों के लिये अन्य सयंत्र से वैकल्पिक व्यवस्था से जोड़ा गया है।

error: Content is protected !!