मुंगेली

जनदर्शन में सुनी गई आमजनों की समस्याएं,130 लोगो ने आवेदन दिये…

हरिपथमुंगेली ◆ 30 मई कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर जिला कलेक्टोरेट में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे और मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आकांक्षा शिक्षा खलखो ने जिले के 130 आवेदकों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए।


जनदर्शन में ग्राम पकरिया के राधेश्याम ने आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम झझपुरीकला के ग्रामीणों ने ग्राम में नाली का चैड़ीकरण व सफाई कराने, ग्राम हथनीकला के ग्रामीणों ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम टेढ़ाधौंरा के सुखदेव साहू ने बिजली कनेक्शन दिलाने, परमहंस वार्ड मुंगेली के सालिकराम बंजारे ने नजूल अभिलेख में नाम दर्ज कराने, फिरोज खान ने आवासीय पट्टा दिलाने, ग्राम पीथमपुर की रंजीता लहरे ने स्वरोजगार हेतु ऋण दिलाने, ग्राम लालपुर के संदीप भार्गव ने ग्राम के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक की व्यवस्था कराने और ग्राम मानपुर की सीमा खाण्डे ने श्रम विभाग की असंगठित कर्मकार योजना के तहत लाभ दिलाने संबंधी आवेदन सौंपे। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!