लोरमी

यात्री बस ने सायकल सवार को मारी ठोकर मौके पर मौत

हरिपथ ..लोरमी– 22 अप्रेल को ग्राम जुनापारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांधा में यात्री बस ने सायकल सवार पीछे से ठोकर मार दी घटना स्थल पर अधेड़ की दर्दनाक मौत। पुलिस ने यात्री बस को जप्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

जुनापारा चौकी प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि 22 अप्रेल को दोपहर 11.45 बजे कोटा तरफ से आ रही यात्री बस सीजी 10 जी 1297 ने ग्राम बेलसरा तहसील तखतपुर निवासी छेदी लाल 55 वर्ष पिता कंगलु यादव अपने निवास से सायकल से ग्राम बांधा जा रहा था,उसी दौरान उक्त बस ने बांधा मोड़ के पास पीछे से ठोकर मार दिया। हादसे में सायकल सवार की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने यात्री बस के चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर बस को घटना स्थल से जप्त में किये। मृतक के शव को पंचनामा कर पीएम के लिये रवाना किये। 

error: Content is protected !!