क्राईम /पुलिसछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/लोरमी

आलमारी का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 2 अपचारी बालकों को किशोर न्यायालय प्रस्तुत कर भेजा गया बाल संप्रेक्षण…

हरिपथलोरमी-20 सितंबर ग्राम फुलवारी खुर्द में आलमारी का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 2अपचारी बालकों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया। दोनो बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी कुंवर दास जांगड़े ने विगत चार दिनों पूर्व लालपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर के आलमारी का ताला तोड़कर अज्ञात तत्वों द्वारा 45हजार रुपए नगद पार कर दिए हैं ।

घटना को रिपोर्ट के बाद लालपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे द्वारा तत्परता पूर्वक पता साजी की गई । जिसमे 2अपचारी बालकों की संलिप्तता उजागर हुई । उनके पास से रकम बरामद नहीं हुआ। वे पैसे खर्च कर चुके थे।

थाना प्रभारी द्वारा धारा 305 कायम कर दोनों अपचारी बालकों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया । जहां से उन्हे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है ।

error: Content is protected !!