मुंगेली

मजदूर दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, श्रमिकों को दी गई विधिक जानकारी …

हरिपथ ||मुंगेली ||01 मई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार सिन्हा के निर्देशन और विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक सोनी के मार्गदर्शन और चीफ लीगल एडं डिफेंस कौंसिल टीकम चंद्राकर के नेतृत्व में डिप्टी लीगल एंड डिफेंस कौंसिल सुरेश खुसरो व एसिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस कौंसिल स्वतंत्र तिवारी द्वारा जिला मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जहां कार्यरत मजदूरों को विधिक जानकारी दी गई। इस विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित मजदूरों को श्रम कानून सहित अन्य कानून के बारे में बताते हुये मजदूरों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक रहने के लिये प्रेरित किया गया।

error: Content is protected !!