क्राईम /पुलिसन्यूजपंडरियायातायातसड़कहादसा

तेज रफ्तार का कहर: कापादाह पुल पर टैंकर की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत,एक घायल…

हरिपथपंडरिया– (नंदकुमार यादव) की रिपोर्ट लोरमी रोड में ग्राम कापादाह पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक बबलू निर्मलकर की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि पीछे बैठे उसके साथी महेश निर्मलकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मंगलवार रात्रि लगभग 7:40 बजे की है जब बबलू पंडरिया के पास मंझोली से मिस्त्री का काम कर अपने गांव साल्हेघोरी लौट रहा था।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, बबलू निर्मलकर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG09-JS-8528) से अपने गांव की ओर जा रहा था। मोटरसाइकिल पर उसके पीछे महेश निर्मलकर भी सवार था। जब वे कापादाह पुल के आगे पहुंचे,उसी समय तेज रफ्तार में आ रहे एक टैंकर (क्रमांक CG07-CF-7468) के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बबलू निर्मलकर की मौके पर ही मौत हो गई।
महेश घायल,कवर्धा रेफर किया गया
हादसे में महेश निर्मलकर को भी गंभीर चोटें आईं। उसे प्राथमिक इलाज के लिए पंडरिया के शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु कवर्धा रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर बबलू के पिता शिवप्रसाद निर्मलकर अस्पताल पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उन्हें पुत्र की मृत्यु की जानकारी दी।
प्राथमिकी दर्ज,कार्रवाई की मांग
बबलू के पिता शिवप्रसाद निर्मलकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि टैंकर चालक ने वाहन को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए उनके पुत्र की जान ले ली।

रिपोर्ट में उन्होंने उचित कार्रवाई की मांग की है। चश्मदीद ग्रामीणों के अनुसार,दुर्घटना के वक्त टैंकर की गति काफी अधिक थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका।
पंडरिया पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 122/2025 दर्ज कर लिया है और धारा 281, 125(8), 106(1) म.न्या.सं. के तहत जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की तेज गति पर नियंत्रण की जरूरत को उजागर करता है। गांव में घटना के बाद से मातम का माहौल है।

error: Content is protected !!