मुंगेली

महिला की एक्टीवा को अज्ञात ने आग के हवाले किया…वाहन जलकर राख़, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी….

हरिपथ न्यूजमुंगेली..8 अप्रेल प्रार्थीया श्रीमती सहोदरा बाई मिश्रा ने एक लिखित शिकायत पत्र थाना में किया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी एक्टीवा दो पहिया वाहन मे आग लगाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है । जिस पर पुलिस ने अज्ञात तत्व के खिलाफ धारा 435 भादस का मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात तत्व की तलाश प्रारंभ कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राम गोपाल तिवारी वार्ड क्रमांक 01 निवासी मनुराज टाकिज के पिछे गली मे रहने वाली सहोदरा बाई मिश्रा पति स्व. विनोद मिश्रा उम्र 50 वर्ष निजी एक्टीवा क्रमांक CG 28 P 0590 को खरीदी है। उक्त एक्टीवा को प्राथिया के पुत्र सचिन मिश्रा ने कल 06 अप्रेल को चलाते हुये तखतपुर गया था। रात्रि वापस आकर घर गली किनारे खड़ा किया था। रात्रि परिवार के सभी सदस्य सो गये थे।

रात्रि 1:30 से 2 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कूटी खड़ी गाड़ी में आग लगाकर क्षति पंहुचाये है। मोहल्ले वासीयो ने स्कूटी जलते देखकर मेरा दरवाजा खटखटाकर उठाकर बताया तो देखे एक्वा स्कूटी पुरी तरह जलकर राख हो गयी थी। आसपड़ोस की मदद से पानी डालकर बुझाये। पुलिस ने एक्टिवा की कीमत करीबन 1 लाख 30 हजार बता रहें है। पुलिस ने प्राथिया के रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 435 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

error: Content is protected !!