Crime/policeन्यूजमुंगेली/लोरमी

खेत से मोटर पम्प पार करने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…

खेत से चोरी किए गए केवल तार मोटर पंप सहित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया।

हरिपथलोरमी17 मार्च लालपुर पुलिस ने खेत से मोटर पंप केबल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायमनायक रिमांड में जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना लालपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पथरताल में प्रार्थी शत्रुहन साहू पिता पेशीराम साहू उम्र 37 वर्ष थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 14 मार्च  को अज्ञात व्यक्ति द्वारा खेत में लगे मोटर पम्प केबल तार 30 मीटर जुमला कीमती 19 हजार को चोरी कर ले गया है,कि रिपोर्ट पर थाना लालपुर में अपराध क. 72/24 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दिये जाने के बाद  उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशन निर्देशन एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल एवं उप पुलिस अधीक्षक माधुरी धीरही  लोरमी के कुशल मार्गदर्शन में थाना लालपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में हो रहे पंम्प चोरी के मामले में मुखबीर की सूचना मिला।

आरोपी चोरी के समाग्री को बेचने फिराक ! – ग्राम पथरताल के रवि रोशन डाहिरे पिता अनिल डाहिरे उम्र 22 वर्ष चोरी गये बोर को बेचने के फिराक में इधर उधर घुम रहा है। कि सूचना पर रवि रोशन डाहिरे को तलब किया जिसे पूछताछ करने पर रवि रोशन डाहिरे पिता अनिल डाहिरे उम्र 22 वर्ष, रवि आहिरे पिता स्व. शिवप्रकाश आहिरे उम्र 25 वर्ष, मनीशंकर भास्कर पिता सनत भास्कर उम्र 32 वर्ष सभी साकिनान ग्राम पथरताल तीनो साथ मिलकर प्रार्थी शत्रुहन साहू के खेत से बोर को चोरी कर अपने घर के पीछे डबरी में छुपाकर रखना बताये एवं जुर्म स्वीकर किये अपराध पंजीबद्ध होने के 03 दिवस के अन्दर आरोपियों को पुलिस ने 17 मार्च को आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया  न्यायालय लोरमी में पेश किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जिला जेल मुंगेली भेजा गया।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालपुर  लक्ष्मण खुटे,  अनुज डहरिया, आरक्षक राजेन्द्र जांगड़े, आरक्षक रिपिन बनर्जी का  योगदान रहा।

error: Content is protected !!