मुंगेली

भारत स्काउट गाइड संघ का जिला स्तरीय प्राचार्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…

हरिपथ मुंगेली ◆ 20 जुलाई भारत स्काउट गाइड जिला संघ मुंगेली द्वारा संकुल प्राचार्य की बैठक संपन्न हुई। प्राचार्यों को एक दिवसीय जिला स्काउट गाइड की महीने वार पर्व व राष्ट्रीय त्योहार सहित समाजिक स्तर पर सार्वजनिक कार्यो में कैसे स्काउट गाइड अपनी महती भूमिका निभा सकती है,राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रपति पुरुस्कार के लिए नामंकित हो सकते है। इस आशय का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधिकारी सविता राजपूत प्राचार्यों को संबोधित करते हुए ने कहा जिला को स्काउट गाइड प्रशिक्षण संस्थान प्रदान करने के साथ-साथ सभी विद्यालयों में यह कार्यक्रम अनिवार्य से संचालित ह संकुल प्राचार्य को प्रेरित किये। तत्काल दल का पंजीयन कर दल संचालित करने को निर्देशित किये। जहां के शिक्षक प्रशिक्षित नही है, वहा से शिक्षको का प्रशिक्षण हेतु नाम आमंत्रित किया गया।साथ में सभी प्राचार्य को अपने संकुल के सभी विद्यालय में स्कूल संचालन के नियम को भी उल्लेखित किया गया। जिसमें समय पर शिक्षक उपस्थिति,सभी काल खंडों का नियमित संचालन, शिक्षको का अवकाश का पंजी संधारण,मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता, एकल शिक्षकीय विद्यालय का नाम,अतिथि शिक्षको की व्यवस्था, विद्यालय की सफाई,इत्यादि विषय को गंभीरता लेते हुए अपनी बात रखी ताकि विद्यालय से शिकायत की गुंजाइश ना हो और अपना जिला शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर हो सके इन प्रयासों के साथ या प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

भारत स्काउट गाइड जिला संघ मुंगेली द्वारा संकुल प्राचार्य की बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से प्राचार्यों को इसके बारे बताए गये की दल पंजीयन, दल नवीनीकरण,शुल्क,वार्षिक गतिविधि में तृतीय सोपान कैंप, पुराना अंशदान, वारेंट,चार्टर नवीनीकरण , रक्तदान, शिक्षक दिवस ,साक्षरता दिवस पर जागरूकता, पौधारोपण बच्चों का ओ . वाई.एम.एस.पंजीयन राज्यपाल,राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु नामांकन ,प्याऊ जल सेवा कार्य ,सड़क सुरक्षा ,स्काउटिंग सिखबो कार्यक्रम ,जिला यूथ कमेटी की बैठक, विश्व पर्यावरण दिवस पर 1000 नीम के पौधे का रोपण, स्मार्ट फ्री मेंबरशिप ,विश्व एड्स दिवस ,नशा मुक्ति जागरूकता सामिल है।

प्रशिक्षण में एस.के. काठले सहायक संचालक द्वारा कहा गया की सभी संस्था शुल्क निर्धारित समय पर जमा करे ,आकाश परिहार ए. पी. सी.मुंगेली द्वारा स्काउट के सभी प्रकार और नियमो को समझाया गया।कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मोरजध्वज सप्रे (DOC) के द्वारा किया गया। एवम कार्यक्रम का संचालन युगल किशोर सिंह राजपूत के द्वारा किया गया। बैठक में प्रीति खालसा,रोहिणी ठाकुर, दिनेश कुमार साहू , सुभाशीनी राजपूत, भावी राजपूत,पीतांबर दास मानिकपुरी,रामबघेल,रामबाबू मिश्रा,यशवंत दिवाकर,योगेश गेंदले ,कृष साहू सहित अन्य जिले के अन्य प्राचार्य उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!