

अयोध्या में श्रीराम आने के बाद लोरमी नगर में दीपावली जैसे उत्सव मनाया जा रहा है, मंदिर घर सजा कर लोग पटाखा फोड़कर खुशियां मना रहे हैं…
हरिपथ–लोरमी-श्री राम आज नये विग्रह में विधि विधान के साथ स्थापित हो गए। जिसका उत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है, इसी तर्ज पर नगर के मानस मंच में नए राम दरबार का मंदिर प्राण प्रतिष्ठ प्रतिष्ठा समारोह में मूर्ति स्थापित किया गया।


लोरमी में राम मय उत्सव-नगर के हाईस्कूल ग्राउंड में ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ,जिसमें क्षेत्रीय विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव के द्वारा बेर से श्री राम की आकृति बनवाई गई। जिसके दर्शन के लिए सुबह से रात तक दर्शन आंचल से दर्शनार्थियों पहुंचते रहे। राम मोहल्ले में एवं घर-घर में रामभक्त घरों को सजाकर दीप उत्सव जैसे त्यौहार मनाया जा रहा है।
खुशियां इतनी की लोग अनेक जगह पर विविध कार्यक्रम आयोजन कर खीर -पुरी, हलवा, ठंडा पेय, फल सहित खाने-पीने की वस्तुएं लोगों में वितरित किया गया। इसी प्रका

राम उत्सव में सजे नगर के विभिन्न मंदिरों को लाइटों से सुसज्जित किया गया है, नगर के महामाया मंदिर , शंकर मन्दिर, बाजार मोहल्ला के शिव मंदिर,श्री राम जानकी मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, बाबा घाट मंदिर ,रानी गांव की विभिन्न मंदिर शिव घाट मंदिर, रानीगांव के माँ महामाया, हनुमान मंदिर, सहित अन्य देव स्थान को सजाकर लोग दीपदान करने बड़ी संख्या में पहुंचे।

नगर वासियों का कहना है कि सबसे ज्यादा खुशी छत्तीसगढ़ वासियों को है क्योंकि आज हमारे भाँचा राम का नए विग्रह में विधि विधान के साथ स्थापित किए गए हैं,भाचाराम पूरे देश में के साथ विश्व में शांति एवं खुशियां लाएंगे।