क्राईम /पुलिसतखतपुरन्यूजबिलासपुर

पाठ बाबा मन्दिर पुजारी हत्या मामला: अवैध संबंध के संदेह पर पुजारी की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार…

हरिपथ: बिलासपुर/तखतपुर– शनिवार की देर रात हुई सनसनी खेज वारदात ग्राम  निगारबंद स्थित पाठ बाबा मंदिर के पुजारी की अवैध संबंध के संदेह पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

तखतपुर पुलिस के अनुसार, निगारबंद परसाकांपा निवासी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू पिता स्व. राजकुमार पाठक 30 साल सिद्धबाबा पीठपाठ बाबा मंदिर के पुजारी थे। इसके पहले उनके पिता मंदिर के पुजारी थे। उनकी मृत्यु के बाद से वे मंदिर की देखरेख में पूजा पाठ कर रहे थे। शनिवार की रात 8 बजे वे घर से खाना खाकर मंदिर में सो गए थे। देर रात अज्ञात लोगों के द्वारा जागेश्वर पाठक पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर उनकी हत्या कर दी। उनके सिर व चेहरे पर गंभीर चोट के निशान है। रविवार की सुबह 6 बजे उनकी मां अहिल्या बाई पाठक फूल व चाय लेकर बेटे को देने के लिए मंदिर गईं तो वहां बेटे की खून से लथपथ लाश दिखी। उनके चीखने चिल्लाने से आसपास के लोग मंदिर पहुंच गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मंदिर में पुजारी की हत्या की खबर से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस के आला अफसर, फोरेंसिक टीम, एसीसीयू टीम सर्चडाग लेकर मौके पर पहुंच गई। पुलिस मृतक के छोटे भाई कलेश्वर पाठक की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जुट गई। देर रात तक पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया है।

मुख्य आरोपी – सुरेश धुरी पिता बंशीलाल धुरी उम्र 38 वर्ष निवासी तखतपुर चूलघटरोड

आरोपी

ऐसे दिया वारदात को अंजाम-जांच के दौरान पुलिस को मौके से एक जोड़ी चप्पल मिली है। एसीसीयू टी आई अजहरुद्दीन ने बताया कि मंदिर के बाजू में बरेला निवासी सुरेश धुरी पत्नी के साथ रहकर अधिया में खेती कर रहे थे। जिससे पुजारी व महिला के बीच बातचीत होती रहती थी। इससे उसका पति पुजारी से अवैध संबंध होने का संदेह कर पत्नी से मारपीट करने लगा। महिला पति को छोड़कर मायके में रहने लगी। एसीसीयू टीम ने मुख्य आरोपी सुरेश धुरी के बहनोई मुकेश धुरी, ममेरा भाई हेमकुमार धुरी चकरभाठा, बसिया सिरगिट्टी एक नाबालिग व छोटू महराज को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी हेमकुमार धुरी पिता हरिराम धुरी उम्र 26 वर्ष साकिन डढहा वार्ड 10 बोदरी थाना चकरभाठा
आरोपी मुकेश धुरी पिता चंद्रप्रकाश धुरी उम्र 23 वर्ष निवासी अमौरा थाना जरहा गांव जिला मुंगेली

आरोपी धनराज बंदे पिता जवाहर लाल बंदे उम्र 21 वर्ष बनाक चौक माता चौरा के पास सिरगिट्टी

एसएसपी पहुंचे मौके पर-पुलिस को पता चलाहत्या की खबर मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एएसपी अर्चना झा, एसडीओपी नुपुर उपाध्याय से घटना की जानकारी ली। उसके बाद हत्यारों को पकडने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

चारों आरोपियों ने सुरेश धुरी के साथ मिलकर बाइक के शाकप, ईंट पत्थर से हमला कर हत्या करना स्वीकार कर लिया है। देर रात पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेश धुरी को धमतरी से गिरफ्तार कर लिया है। सुरेश धुरी ने चारों को पहले छककर शराब पिलाई उसके बाद वारदात को अंजाम दिया था।

अवैध संबन्ध के सन्देह बना हत्या का कारण– मृतक जागेश्वर पाठक, पाठ बाबा मंदिर का पुजारी था,मंदिर के सामने खेत में अधिया खेती के दौरान आरोपी सुरेश धुरी की पत्नी के साथ उसका प्रेम संबंध हो गया था, जिससे आरोपी और एवं उसकी पत्नी का 6 महीने पहले सामाजिक तलाक भी हो गया था, आरोपी मृतक से इसी अवैध संबंध के कारण बैर रखना था, और कल रात्रि में सही समय देखकर अपने दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल की पूजा करने के बहाने उसे बाहर बुलाया और वाहन उपलब्ध ईट और सस्पेंशन पाइप से वार कर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए।
एएसपी ग्रामीण अर्चना झा एवं एस डी ओपी कोटा और थाना तखतपुर टीम तथा ACCU की टीम की सक्रियता से 12 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा कर, सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी अधिकारियों और स्टाफ ने लगातार अपराधियों की पतासाजी की और उनका काम सराहनीय और प्रशंसनीय रहा है ।
धमतरी पुलिस की मदद से मुख्य आरोपी भी देर रात ACCU की टीम ने पकड़ा ।

एसपी रजनेश सिंह

error: Content is protected !!