लोरमी

छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के बीच क्रिकेट का फाइनल आज

हरिपथ न्यूज लोरमी– 16 फरवरी को रात्रिकालीन क्रिकेट मैच नगर के हाईस्कूल मैदान में लोरमी क्रिकेट चैंपियनशिप आज रात्रिकालीन फाइनल मुकाबला होगा, जिसमें मध्यप्रदेश भोपाल की टीम शारीक तारिक 11 और छत्तीसगढ़ भिलाई की टीम बालाजी 11 ने फाइनल में प्रवेश किया आज दोनो टीमों के मध्य महामुकाबला होगा। जितने वाले टीम बतौर विजेता खिताब व तीन लाख एक नगद व अन्य ईनाम रखा गया है।

मुख्य मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, अध्यक्षता बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा,एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक धर्मजीत सिंह, मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले, मुंगेली नगर पंचायत अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी, भाजपा नेत्री शीलू स्वप्निल साहू, जनपद उपाध्यक्ष खुशबु आदित्य वैष्णव, नगर पंचायत अध्यक्ष सिविल कॉन्ट्रेक्टर पवन कुमार अग्रवाल, समाजसेवी सैय्यद असगर अली, राकेश छाबड़ा विधायक प्रतिनिधि, विस्वाश दुबे सहित अन्य सामिल है।

विजयी टीम होगी मालामाल –क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 3 लाख एक नगद, दूसरा 1 लाख 51 हजार, मैन आफ द सीरीज 35 हजार व बेस्ट,कीपर, फील्डर, मैन आफ मैच, शतक के लिये 51 सौ नगद व शील्ड सहित अर्द्ध शतक के लिये 21सौ नगद सहित अन्य ईनाम रखा गया है।

दास सहित अन्य लोग होंगे।

लोरमी क्रिकेट चैंपियनशीप जिसमे 32 टिमो ने हिस्सा लिये, इस पूरे आयोजन मे विभिन्न अतिथि शामिल हुए । चार टीमो ने अपना उतकृष्ट प्रदर्शन कर सेमीफाइनल तक पहुँचने में कामयाब रहे। बुधवार की रात खेले गए खिताबी मुकाबले में भोपाल की शारिक तारिक 11 का नगर की टीम जय बूढ़ादेव भाई ब्रदर से हुआ एवम् बालाजी11 भिलाई का मुकाबला एसीसी बिलासपुर से हुआ जिसमे शारीक तारिक 11 भोपाल और बालाजी भिलाई 11 ने फाइनल में प्रवेश किया आज गुरुवार की रात को दोनो टीमों के मध्य महामुकाबला होगा । कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिन सलूजा, साजिद खान, चंकी दुबे, दीपक कश्यप, अंशुमान दुबे, विराट शुक्ला, अभिषेक कश्यप, दीपक प्रजापति, भूपेंद्र वैष्णव सहित अन्य शामिल है।

error: Content is protected !!