कलेक्टर के पहल पर लोरमी की स्त्री रोग विशेषज्ञ भवानी राव ने जिला अस्पताल मे डिलीवरी कराया

हरिपथ न्यूज ◆ लोरमी ●● 22 मार्च मुंगेली कलेक्टर राहुल देव की पहल से एक मुहिम चलाया जा रहा है, जिले के अंदर जितने भी निजी हॉस्पिटल हैं, जिनमें पदस्थ महिला चिकित्सक (स्त्री रोग विशेषज्ञ ) अपनी सेवा सरकारी हॉस्पिटल में दें ताकि वहां पर आए हुए मरीजों को उसकी सुविधा मिल सके।
इसी के तारतम्य में मंगलवार को जिला अस्पताल मुंगेली में लोरमी जे के हॉस्पिटल के स्त्री रोग विशेषज्ञ एम भवानी राव ने सिजेरियन डिलीवरी कराया जिसमें उन्होंने चार सफल ऑपरेशन किया। जिससे समय रहते मरीजों को सुविधा मिल सका इस तरह का मुहिम जिले का पहला है जो कि जिला कलेक्टर राहुल देव के पहल से संपन्न हुआ ।
राहुल देव ने कहा कि जिस तरह से निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सरकारी अस्पताल में जाकर अपनी सेवा दे रहे हैं, या एक बहुत बड़ा योगदान है,और आगे भी प्रयास किया जाएगा कि सभी निजी हॉस्पिटलों के डॉक्टरों के द्वारा सरकारी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे ,,, कलेक्टर राहुल देव ने किया डाक्टर भवानी राव का सम्मान ,,, शाम 6:00 बजे डॉक्टर भवानी राव के पास फोन आया जिसमें जिला अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा कहा गया कि जिला अस्पताल मुंगेली में डिलीवरी ऑपरेशन करना है जिसके लिए सहज रूप से भवानी राव तैयार हो गई और उन्होंने तत्काल मुंगेली जाकर 4 सिजेरियन ऑपरेशन किया और महिलाओं ने स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया डॉक्टर भवानी राव के इस तत्परता के लिए जिला कलेक्टर राहुल देव ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया और उन्हें चेक प्रदान किया।