आस्थाउत्सवछत्तीसगढ़न्यूजलोरमी

नगर में श्री राम अक्षत कलश यात्रा निकालकर घर-घर पहुँच रहें रामभक्त…

हरिपथलोरमी– 12 जनवरी  नगर में बस स्टैंड से रानीगांव तक श्रीराम अक्षत कलश यात्रा निकालकर राम भक्तों ने घर-घर पहुंचकर अक्षत एवं निमंत्रण कार्ड देकर 22 जनवरी को राम उत्सव मनाने अपील किया। 

खण्ड संयोजक सन्तोष साहू फौजी ने कहा कि राम छत्तीसगढ़ के भांजा राम सालों बाद अयोध्या में भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित होंगे। पूरे देश में उत्साह का माहौल है,लोगों से अपील है, कि घरों में 22 जनवरी को अपने घरों में दीप जलाकर छत्तीसगढ़ के भाँचा राम का स्वागत करें। यह पल फिर आने वाला नहीं है, भाँचा बहुत दिन तक पंडाल में रहे। अब भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। जिसकी तैयारी पूरे भारत के लोग कर रहे है। गौरान्वित के इस पल को राम के लिए हम खड़े हैं।

इस अवसर पर राकेश दुबे,लक्ष्मी पाठक, महेंद्र खत्री, विकास केसरवानी, घनश्याम खत्री, हरिकिशन खत्री, दुष्यंत खत्री, मुकुल तिवारी, गोलू नामदेव, कमलेश श्रीवास, राहुल चरतुर्वेदी, बंशी साहू, हितेश सपरिया,जय जयराम,अरूण यादव, रामायण यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!