
हरिपथ; मुंगेली◆एनआरएचएम समस्त (सविदा) कर्मचारी हड़ताड़ में होने से गर्भवती की आपरेशन की तत्काल आवश्यकता को देखते हुये व स्टॉफ की कमी होने के कारण आपातकालीन की स्थिति में मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डॉ. शीला शाह स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा सफल ऑपरेशन किया।
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने बताया की आज दिनांक 22.08.2025 को 100 बिस्तर मातृ-शिशु अस्पातल मुंगेली में गर्भवती माता संजू कश्यप पति ताराचंद कश्यप ग्राम भठलीकला तह० व जिला मुंगेली छ.ग. का निवासी है। जो कि 06 वर्ष के बाद गर्भवती हुई थी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनआरएचएम समस्त (सविदा) कर्मचारी 18 अगस्त 2025 से अनिश्चितकालीन हडताल में है एवं आज 22 अगस्त 25 को अधिकांश रंगुल्र कर्मचारी हड़ताल में है।

जिसके आपरेशन की तत्काल आवश्यकता को देखते हुये व स्टॉफ की कमी होने के कारण आपातकालीन की स्थिति में मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डॉ. शीला शाह स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया व उनके साथ ओटी की टीम डॉ. नेहा स्मृति लाल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ राजेश कुमार बेलदार निच्श्रेतना विशेषज्ञ, अभिलाषा बक्श (स्टॉफ नर्स) उपस्थित थे। सिविल सर्जन डॉ. एम. के. राय एवं अस्पताल प्रशासन डॉक्टरों की टीम का सराहना किया। मरीज एवं परिजनों ने डॉक्टरों एवं अस्पताल प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए उनके काम की सराहना किये।