मुंगेली/लोरमी

पुलिस अधीक्षक ने चोरी की घटना स्थल का निरीक्षण किया,अज्ञात तत्वों के खिलाफ अपराध दर्ज●●

हरिपथ न्यूजलोरमी●●-14मार्च नगर के हाईस्कूल ग्राउंड के पास एवं थाने के नजदीक हुए रिटायर्ड शिक्षक के सुने मकान में साढे 17 लाख नगद एवं 100 ग्राम सोने की बिस्किट को अज्ञात तत्वों ने दिनदहाड़े पार कर दिया था। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का मुवायना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

सोमवार को नगर के हाईस्कूल ग्राउंड व शिशु मंदिर स्कुल के ठीक सामने रिटायर्ड शिक्षक असगर अली के सुने मकान में कुछ अज्ञात तत्वों ने कमरे का ताला तोड़कर पीछे के रास्ते दाखिल होकर आलमारी का ताला तोड़कर लाकर में रखे साढ़े 17 लाख नगद एवं 100 ग्राम सोने की बिस्कुट को हाथ साफ कर दिये। घटना के समय मकान मालिक बिलासपुर गये थे, शाम 5 बजे घर पहुँचे तो चोरी की घटना का पता चला। सोमवार की देर शाम टीआई गौरव पांडये ने सबदल स्थल पहुँचकर निरीक्षण कर आवश्यक फिंगर प्रिंट,फुट प्रिंट व डॉग स्क्वायड की मदद के साथ पूछताछ किये।

घटना के बाद से नगर में हड़कम्प मचा हुआ है। आज मंगलवार को घटना स्थल का पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने  निरीक्षण कर मामले में जल्द ही आस पड़ोस की सीसीटीवी सहित आवश्यक कार्यवाही के लिये दिशा निर्देश दिये। उनके साथ नगर निरीक्षक गौरव पांडये सहित अन्य स्टॉप रहा। 13 मार्च को रिटायर्ड शिक्षक के यहाँ अज्ञात तत्वो ने साढ़े 17 लाख नगदी एवं सोने की बिस्किट को पार कर दिया था। पुलिस ने प्राथी के रिपोर्ट पर धारा 454, 380 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गयी है।

error: Content is protected !!