लोरमी

राजस्व विभाग की कार्यवाही-मनियारी नदी से अवैध रेत परिवहन करते 9 ट्रेक्टर जप्त..

हरिपथ-लोरमी– राजस्व विभाग द्वारा पुलिस की मदद से मनियारी नदी कारिडोंगरी पुलिया के पास 9 ट्रक्टर को अवैध रूप से रेत परिवहन करते कार्यवाही किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को सुबह 7 बजे कारिडोंगरी मनियारी पुलिया के पास राजस्व विभाग ने पुलिस के मदद से अवैध रूप रेत खनन कर  9 ट्रैक्टर रेत परिवहन करते पकड़ा है।  

अवैध रेत खनन पर अंकुश लगाने एसडीएम पार्वती पटेल के निर्देशन पर राजस्व टीम नायब तहसीलदार शान्तनु तारम के नेतृत्व में खुड़िया पुलिस के साथ दबिश देकर 9 ट्रेक्टर के ऊपर कार्यवाही करते हुऐ जप्त किया गया। जब अधिकारी नदी तट पर पहुँचे तो घबराकर वाहन छोड़ भागने लगे। जिसे स्थानीय लोगो की मदद से चौकी में खड़ा किया गया

गौरतलब है,की क्षेत्र में खनिज विभाग के निरंकुशता के चलते नदियों में इन दिनों अवैध रेत खनन माफियाओं की बाढ़ आ गई है। नदी नाले में पानी कम होते ही रेत परिवहन सक्रियता देखी जा सकती है। इस पर लगाम लगाने राजस्व के टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया है।

जप्त वाहन में 8 वाहन को खुड़िया चौकी एवं एक वाहन को लोरमी थाने में खड़ा किया गया है। उक्त कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है। 

एसडीएम पार्वती पटेल ने बताया कि अवैध रूप से रेत खनन कर नदी को क्षति पहुचाया जा रहा था। जिसमें 9 ट्रेक्टर को राजस्व विभाग ने जप्त कर आवश्यक कार्यवाही किया है।

error: Content is protected !!