मुंगेली/लोरमी

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले सात आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर भेजा गया जेल। आरोपियों से 46.7 लीटर अवैध शराब जप्त…

हरिपथलोरमी ◆ 7 सितंबर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 07 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर भेजा गया जेल। आरोपियों से 46.7 लीटर अवैध शराब की गई जप्त।
थाना लालपुर द्वारा अवैध शराब बिक्री करते आरोपी अर्जुन काठले के कब्जे से 27 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 07 व्‍यक्तियों के विरुद्ध भी की गई वैधानिक कार्यवाही। जुआ खेल रहे है 03 आरोपियों के विरूद्ध चौकी डिंडौरी द्वारा की गई छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही।

इसी क्रम में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 07 आरोपियों के विरूध्‍द आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना लालपुर द्वारा ग्राम हरदीडीह चौक में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करते आरोपी अर्जुन काठले के कब्जे से 27 लीटर अवैध देशी शराब तथा ग्राम बंधवा में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करते आरोपी कन्हैया भास्कर के कब्जे से 3.2 लीटर अवैध देशी शराब, जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

थाना चिल्फी द्वारा ग्राम राम्हेपुऱ चेक पोस्ट में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करते आरोपी टॉप बच्चन मिरी के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब, थाना लोरमी द्वारा ग्राम अमली पुल के पास झाफल में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करते आरोपी कुलदीप नवरंग के कब्जे से 02 लीटर अवैध महुआ शराब, दैहान के पास दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करते आरोपी रामकिशुन साहू के कब्जे से 03 लीटर महुआ शराब, ग्राम लपटी में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करते आरोपी उन्जू टाण्डे के कब्जे से 3.6 लीटर अवैध देशी शराब, चौकी डिंडौरी द्वारा नहर चौक डिंडौरी में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करते आरोपी रामायण लोनिया के कब्जे से 3.9 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।


इसी प्रकार सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 07 व्यक्तियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना लोरमी द्वारा 01 आरोपी, चौकी साकेत द्वारा 02, थाना जरहागांव द्वारा 01 आरोपी, थाना मुंगेली द्वारा 02 आरोपी, थाना चिल्फी द्वारा 01 आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार चौकी डिंडौरी द्वारा मुखबिरों की सूचना पर धान मण्डी डिंडौरी में दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी दुर्गेश केंवट एवं 02 अन्य के कब्जे से 610 नगद जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है।

error: Content is protected !!