उचित मूल्य दुकानखाद्य विभागनिलंबनन्यूजलोरमी

अनियमितता:उचित मूल्य दुकान निलंबित….

हरिपथ;लोरमी– अनुविभागीय अधिकारी (रा.) मायानन्द चन्द्रा के द्वारा  ग्राम पंचायत भांठा के शासकीय उचित मूल्य दुकान आई. डी. कमांक 402007025 में अनियमितता पाये जाने पर संचालक एजेंसी लक्ष्गी गहिला स्व सहायता समूह, भांडा के अध्यक्ष / सचिव/विकेता को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। संचालक समूह द्वारा दिनांक प्रस्तुत जवाब संतोषजनक एवं समाधान कारक नहीं पाया गया, जिससे यह स्पष्ट है कि दुकान संचालक द्वारा छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 की कंडिका 5 (1) (24), 11(3) (11) एवं 15 का उल्लंघन किया गया है, अतः उपरोक्त उल्लंघन के फलस्वरूप लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह, भांठा का दुकान संचालन का आबंटन प्राधिकार पत्र निलंबित किया जाता है।

आगामी आदेश पर्यंत तक अस्थायी व्यवस्था के तहत् शासकीय उवित मूल्य दुकान गांठा को शासकीय उचित मूल्य दुकान बधमार आई.डी. क. 402007028 संचालक एजेंसी गां बगलेश्वरी महिला स्व सहायता समूह, बधमार में संलग्न किया जाता है। शासकीय उचित मूल्य दुकान बधमार के संचालक द्वारा ग्राम पंचायत भांठा के वैध राशनकार्डधारियों को खाद्यान्न सामाग्री एवं केरोसिन आदि का वितरण कार्य ग्राम पंचायत भांठा से ही किया जायेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

error: Content is protected !!