यात्री बस की ठोकर से युवक घायल,पुलिस ने चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया…

हरिपथ न्यूज -लोरमी.. डिंडौरी चौकी क्षेत्र अंर्तगत ग्राम नवरंगपुर मुख्य मार्ग में एक यात्री बस ने एक युवक को लापरवाही पूर्वक चलाते हुये ठोकर मारकर घायल कर दिया। परिजनों ने ईलाज के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस ने यात्री बस के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज मामले की विवेचना कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 2 अप्रेल की है,ग्राम नवरंगपुर निवासी प्रकाश लोनिया थाने में शिकायत किया कि प्राथी घर पर था कि करीबन 04/45 बजे ग्राम के अनिता लोनिया मेरे मोबाईल से फोन करके बताई कि आपके लडका शाहिल लोनिया का दुर्घटना हो गया है, ग्राम राम्हेपुर स्वास्थ केन्द्र के पास उत्तम ट्रेवल्स बस के चालक एक्सीडेंट कर दिया है। तथा रजनी लोनिया यही पर उपस्थित है, प्राथी अपने मो0 सायकल से तत्काल राम्हेपुर स्वास्थ केन्द्र के पास गया। देखा तो उसका लडका शाहिल लोनिया के दाहिने पैर मे चोट लगा हुआ था, जिसे ईलाज के लिये ग्राम राम्हेपुर निवासी मेसा जायसवाल के स्कार्पियो मे बैठा कर ईलाज हेतु मुंगेली के एक निजी हास्पिटल मे ईलाज हेतु भर्ती किया। उपचार पश्चात आज दिनांक 04 अप्रेल को थाना में रिपोर्ट दर्ज की उत्तम ट्रेवल्स बस क्रमांक सीजी 10 जी 1700 के चालक तेजी एवं लावरवाही पूर्वक चलाकर मेरा लडका शाहिल लोनिया को ठोकर मारकर एक्सीडेट करने से उसका पुत्र के दाहिने पैर मे चोट आया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर उक्त वाहन चालक के खिलाफ धारा 279,337 के तहत अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।