न्यूजपेंड्राबेलगहना

मानस तीर्थ सोनकुंड में स्वामी सहज प्रकाशानंद की  जयंती…

हरिपथजीपीएम/बेलगहना–     9 मई – गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के अंतर्गत मानस तीर्थ ग्राम सोनकुंड आश्रम में ब्रम्हलीन  स्वामी सहज प्रकाशानंद परमहंस महाराज का समाधि स्थल में गुरु परंपरा के अनुसार सनातन धर्म ध्वजा पूजन व समाधि पूजन कर महाआरती कर उनकी जयंती मनाई गई।

मानस तीर्थ सोनकुंड स्वामी सहज प्रकाशानंद एवं सद्गुरु स्वामी सदानंद महाराज का तपोभूमि माना जाता है।इस पुनीत कार्य में दूर दूर से श्रद्धालु भक्तों ने पूजा पाठ कर भंडरा में प्रसाद ग्रहण कर आनंदित हुये। संगीत के साधको द्वारा भजन प्रस्तुति कर मंत्रमुग्ध किये।

बेलगहना आश्रम से स्वामी शिवानंद महाराज का प्रेरणा एवं मार्गदर्शन व पावन उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।तत्पश्चात् स्वामी जी के साथ सभी श्रद्धालु भक्त बरर आश्रम पहुंचे जहाँ बैसाख अमावस्या के अवसर पर बरर आश्रम पहुंच मुख्यमार्ग पर सत्य समता सद्भावना प्रवेश द्वार हेतु पूज्य श्री के करकमलों द्वारा भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में  बेलगहना ,लोरमी,कोरबा,तखतपुर, रतनपुर,बिलासपुर,मुंगेली,बिल्हा, कुरुवार,पेंड्रा,के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!