
हरिपथ:लोरमी– 10 सितंबर वन विभाग को एक बार फिर चचेडी क्षेत्र में सागौन लदी तस्करी करने पहले पिकअप वाहन को वनविभाग ने धरदबोचा है। क्षेत्र में कार्यवाही से तस्करों में हड़कम्प मच गया है। विभाग को तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। टीम ने मामला दर्ज कर वाहन मालिक की तलाश में जुट गई है। जप्त वाहन में 13 बड़े लठ्ठे भरा दिखाई दे रहा है,फिलहाल वनविभाग नापजोख कर खुलासा करेगी।

खुड़िया वनपरिक्षेत्र के ग्राम चचेडी वनक्षेत्र में एक बार फिर वनविभाग को उच्चाधिकारियों की दिशा निर्देश पर तस्करी करने से पहले ही बीट में बीती रात मंगलवार को वनपरिक्षेत्र अधिकारी रुद्र कुमार राठौर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन से जंगल से काटे गए सागौन पेड़ को तस्करी करने की फिराक में है। जिस श्री राठौर ने डीएफओ अभिनव कुमार एवँ एसडीओ दशांश सूर्यवँशी को अवगत कराया उच्चाधिकारियों की निर्देशन में वनकर्मचारियों की टीम तैयार कर उक्त ग्राम चचेडी मंगलवार को देररात दबिश दिया गया। बताया जा रहा है,कि जिस जगह पर लावारिस हालत में सागौन के लठ्ठे मिले थे,वही पिकअप सीजी 10 सी 6853 में सागौन के लठ्ठा को लादकर परिवहन करने की फिराक में थे,टीम ने दबिश देकर उक्त वाहन को कब्जे लेकर कारीडोंगरी कार्यालय में कार्यवाही के लिये लेकर आया ।

खतरा भांप गई टीम-बताया जा रहा है,की वनविभाग को खबर थी,की तस्कर धारदार हथियार से लैस थे,उसी हिसाब से टीम भी तैयारी कर गई थी। वनविभाग ने बताया कि पकड़े गए ईमारती लकड़ी की कीमती लाखो में है,जिसमे वाहन भी शामिल है। वनविभाग के कर्मचारी पकड़े गए लकड़ी की नापजोख एवं वन्य अधिनियम के तहत कार्यवाही करने में जुटी है। विभाग पिकअप वाहन के मालिक की तलाश में जुटी है।

वनपरिक्षेत्र अधिकारी रुद्र कुमार राठौर ने बताया कि सागौन से लदी एक पिकअप वाहन वनविभाग की टीम ने पकड़ा है। जिस पर कार्यवाही किया जा रहा है,जल्द ही तस्कर सालाखों के पीछे होंगे।