संत कबीर साहेब जयंती समारोह सम्पन्न…

हरिपथ ◆ मुंगेली ◆ 08 जून छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन की संयुक्त तत्वाधान में संत कबीर की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागृह में संत कबीर साहेब के 625 जयंती पर 07 जून को कबीर गायन का आयोजन किया गया। छ
इस दौरान अतिथियों ने संत कबीरदास के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि संत कबीर ने अपने दोहों के माध्यम से भाईचारे, प्रेम, सद्भावना और सामाजिक समानता का संदेश दिया। उन्होंने समाज में फैले आडंबर और जात-पात का सख्त विरोध किया। संत कबीरदास जनमानस में रचे-बसे हैं। जब हम निराश होते हैं, तो उनके दोहे और साखियां हमारा मार्गदर्शन करते हैं। इसलिए कबीर दास की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति प्राधिकरण के सदस्य रत्नावली कौशल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.एस राजपूत, जनपद उपाध्यक्ष पवन पांडेय सहित गणमान्य नागरिक जिला अध्यक्ष डाॅ. लेखराम साहू, सुमन दास मानिकपुरी, जांतराम साहू, हेमंत मानिकपुरी, माधव साहू और राजेन्द्र साहू उपस्थित थे।