मुंगेली/लोरमी

अवैध शराब पकड़ने गये आरक्षक को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी, आरोपियों के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज ….

हरिपथ न्यूजलोरमी 17 अप्रेल ड्यूटी में तैनात पुलिस आरक्षक से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ लोरमी पुलिस ने मामला दर्ज किया । घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोरमी थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ विनोद ओगरे को मुखबिर से सूचना पर मिली कि ग्राम घोरबंधा में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है ।

सूचना पर जानकारी लेने आरक्षक विनोद ओगरे ग्राम घोरबंधा पहुंचा । वहाँ आरोपी आयुष रात्रे एवं अन्य आरोपियों द्वारा आरक्षक विनोद ओगरे के साथ गाली गलौज करते हुए उसे बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी । घटना की सूचना पीड़ित आरक्षक ने थाने में दी । आरक्षक विनोद ओगरे की रिपोर्ट पर थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 394 , 294 , 323, 506 बी , 332 , 353 , 362 , 186 , 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

error: Content is protected !!