ग्रामीण की लाश पेड़ में लटकते मिलने से फैली सनसनी..पुलिस जाँच में जुटी…

हरिपथ:लोरमी– 4 जनवरी बुजुर्ग की लाश अपने घर के आंगन स्थित पेड़ फांसी के फंदे में लटकते मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गयी है।

लालपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 4 जनवरी को सुबह 8 बजे सूचक नरेश पाटले 49 वर्ष पिता स्व धजाराम पाटले निवासी ग्राम शीतलपुर ( सूखाताल) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि कृष्णा पाटले 63 वर्ष पिता स्व. धजाराम पाटले 3 जनवरी के दरम्यानी रात घर के आंगन में के पेड़ पर गमछा से फाँसी लगा हुआ लटक रहा है,पुलिस रविवार को तत्काल घटना स्थल पहुँचकर मृतक का शव को फांसी के फंदे से नीचे उताकर पंचनामा कर पीएम के लिए रवाना किया। पुलिस ने बताया कि मृतक की मौत का कारण अज्ञात है, किन परिस्थितियों में हुई ये जांच का विषय है।

पुलिस ने परिजन के रिपोर्ट पर धारा 194 बीएनएस के तहत मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गयी है।



