क्राईम /पुलिसखुड़ियाछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/लोरमी

CG-CrimeNews-एटीआर के तालाब में किसान का शव मिलने से फैली सनसनी? पुलिस जांच में जुटी…

हरिपथलोरमी-23 नवम्बर एटीआर के वनांचल क्षेत्र सुरही में एक बुजुर्ग किसान की तालाब में शव मिलने से हड़कम्प मच गया।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

खुड़िया चौकी से मिली जानकारी के अनुसार 22 नवम्बर को मृतक के परिजन सूचना  रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19 नवम्बर को शाम5 बजे ग्राम सुरही निवासी मृतक सालिक 60 वर्ष पिता धनीराम उइके धान कटाई के लिए मजदूर खोजने निकला था। तीन दिन बीत गया लेकिन घर नही लौटा। घबराए परिजन आसपड़ोस पतासाजी किये लेकिन नही मिला। 

22 नवम्बर की सन्ध्याकाल गाँव के तालाब पानी मे झाड़ियों में किसान का शव फंसा था।  ग्रामीणों मृतक के परिजन को घटना के बारे में सूचित किया। परिजनो ने खुड़िया  चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया।

23 नवम्बर को पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही कर पीएम के लिए 50 बिस्तर अस्पताल रवाना किये।

वीडियो

खुड़िया चौकी प्रभारी सत्येंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर पुलिस विवेचना में जुट गई हक। 

error: Content is protected !!