जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के वनवासियों से मुलाकात कर हालचाल जाना…

हरिपथ ◆ लोरमी(एटीआर) ◆ 27 जुलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने क्षेत्र के अंतर्गत वनांचल क्षेत्र के अचानकमार, तिलईडबरा, बिन्दावल, छपरवा, लमनी में दौरा कर ग्रामीणों का हालचाल जाना ।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस के द्वारा ग्राम पंचायत अचानकमार और लमनी में आई फ्लू बीमारी की जांच हेतु जांच शिविर लगवा कर ग्रामीणों का जांच कराया उन्होंने बीमारी से संक्रमित ग्रामीणों को इसकी दवा का वितरण कर इसके इलाज के लिए लोगों को जागरूक किया।

सागर सिंह बैस ने छपरवा के मां महामाया देवी मंदिर में पूजा अर्चना और दर्शन प्राप्त कर क्षेत्रवासियों एवं वनवासियों के सुखमय जीवन की कामना की और अचानकमार, तिलईडबरा, बिन्दावल, छपरवा, लमनी में जनसंपर्क कर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने वहां की समस्याओं का जल्द निराकरण करने हेतु ग्रामीणों को आश्वस्त किया।
स्वर्गीय पी डी खेड़ा द्वारा स्थापित किये गए अचानकमार अभ्यारण शिक्षण समिति विद्यालय के 7 शिक्षकों का छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट की बैठक में शिक्षकों को शासकीय शिक्षक नियुक्त किया गया जिस पर वहां के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस का आभार व्यक्त किया।