सरगांव में सीएम दौरा को लेकर अधिकारियों की बैठक लिये क्लेक्टर ने दिशा निर्देश जारी किये

हरिपथ न्यूज़ ◆ मुंगेली ●●21 मार्च मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरगांव में प्रस्तावित दौरे को लेकर कलेक्टर राहुल देव ने आज शाम नगर पंचायत सरगांव के स्टेडियम परिसर में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्था हेतु जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे गंभीरतापूर्वक करें।
उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर उनके अधिनस्थों द्वारा किए जा रहे कार्यों का मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल के कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार से शिकायत का मौका नहीं आनी चाहिए। सभी अधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में डोम व्यवस्था, बेरिकेटिंग, पेयजल, बैठक व्यवस्था, पार्किंग, विद्युत व्यवस्था आदि का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस.राजपूत, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, नम्रता आंनद डोंगरें, प्रिया गोयल, अजीत पुजारी, मुंगेली एसडीएम आकांक्षा खलखो, पथरिया एसडीएम बी. आर. ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
