लोरमी
महिलाओं ने हरियाली सावन की तीज में जमकर झूला झूले,गाये हरियाली गीत…

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 20 अगस्त गोयल परिवार लोरमी की महिलाओं ने हरियाली सावन की तीज का कार्यक्रम अपने फार्महाउस पर मनाया। इस अवसर पर महिलाओं ने लकी गेम और हाउजी का आनंद लिया, बारिश के मौसम में बच्चों ने स्विमिंग पूल में मस्ती कर आनन्द लिया। देर शाम तक हाई टी के बाद कार्यकम का समापन किया गया।
इस अवसर पर समाज के केशर देवी, निर्मला देवी, ममता देवी,शकुन देवी, सावित्री देवी, बबिता देवी प्रीती देवी, जिशा, निशी, गीता, कृष्णा,मंजू, सरिता, मानसी, गीता, ललिता, अनिष्का, ममता, प्रेमलता, बनवारी लाल, प्रमोद कुमार, पवन कुमार,श्याम सुंदर , सुशील कुमार,प्रदीप कुमार, अरुण कुमार संजय, विजय, तेजस, अमन,मानस, मृदुल तनय, कृष, आदि समस्त गोयल परिवार
