CG-Newsअवैध परिवहनकार्यवाहीराजस्व विभागलोरमी

तहसीलदार ने अवैध उत्खनन करते एक एक्सीवेटर सहित चार  ट्रैक्टर को किया जब्त…

हरिपथलोरमी– विकासखण्ड के ग्राम सारधा के तालाब में दबिश देकर उत्खनन करते हुए एक जेसीबी व चार  ट्रैक्टरों को जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ग्राम सारधा के शासकीय तलाब में अवैध रूप से मिट्टी एक्सीवेटर से  अवैध रूप उत्खनन किया जा रहा है। जिस पर  तहसीलदार शेखर पटेल एवं नायब तहसीलदार  शांतनु तारम और टीम ने  मौके पर चार टेक्टर एवं एक्सीवेटर मशीन जप्त कर स्थानीय थाना को सुपुर्द किया गया।

तहसीलदार शेखर पटेल ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर सारधा में अवैध रूप से शासकीय तलाब को खोदते हुये एक एक्सीवेटर एवं चार ट्रेक्टर को जप्त कर कार्यवाही के लिये उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया है।

जिला खनिज अधिकारी ज्योति मिश्रा ने कहा नियमानुसार कार्यवाही होगी।

error: Content is protected !!