
हरिपथ–मुंगेली– 25 फरवरी लोकसभा चुनाव हेतु गठित विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक लोकसभा प्रभारी डॉ सियाराम साहू ने जिला भाजपा कार्यालय में लिया।
अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव में बिलासपुर सहित प्रदेश की सभी 11 सीटों तथा देश में 400 से अधिक सीटों पर भाजपा सांसद को जिताने के संबंध में चर्चा की गई। लोकसभा प्रभारी डॉ सियाराम साहू ने मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के चारों मण्डल मुंगेली नगर,मुंगेली ग्रामीण, सेतगंगा मण्डल व जरहागांव मण्डल के गठन व बूथ स्तर पर सक्रियता की जानकारी ली। उन्होंने चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों का भी ब्यौरा लिया। विधायक पुन्नूलाल मोहले ने मुंगेली क्षेत्र की सभी बूथों पर 370 से अधिक वोटों की लीड दिलाने कार्यकर्ताओं से अपील की तथा कम से कम 50-60 हजार वोटों से जीत का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पूर्व सांसद लखनलाल साहू,जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक,विधानसभा प्रभारी सीताराम साहू ने भी संबोधित कर कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला,विधानसभा संयोजक द्वारिका जायसवाल,मोहन भोजवानी,लोकनाथ सिंह,प्रद्युम्न तिवारी,मण्डल अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह,शंकर सिंह,सोम वैष्णव,नरेश पटेल,मानिकलाल सोनवानी,किशोरीलाल केशरवानी,दीनानाथ केशरवानी,सुनील पाठक,संजय वर्मा,मिट्ठूलाल यादव,कोटू दादवानी, नंदकुमार सिंह,भूपेंद्र सिंह, प्रवीण सोनी,रामशरण यादव,सुनील लखवानी,यश गुप्ता,करण सिंह, राजेश्वर टण्डन,आदि उपस्थित रहे।