लोरमी

वनाचंल के सुरही में जनपद उपाध्यक्ष का भेंट मुलाक़ात, किया आदिवासीयों का सम्मान…

हरिपथ लोरमी◆ 5 सितंबर
ब्लाक के वनाचंल क्षेत्र ग्राम पंचायत सुरही में जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव के द्वारा आदिवासियों के साथ भेंट- मुलाकात का कार्यक्रम रखा गया उक्त कार्यक्रम में खुशबू वैष्णव ने आदिवासियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बताए तथा वनांचल क्षेत्र के आदिवासियों की समस्याओं को जानकर उन्हें दूर करने का आश्वासन दिए।

खुशबू वैष्णव ने कहा कि सीएम किसान ,गरीब और महिलाओं की सरकार है,हर वर्ग का विकास कराया जा रहा है,कांगेस ने किसानों लिये अनेक योजनाएं चली रही है। इसका आप फायदा उठाये। ग्रामीणों ने उनसे समस्या लेकर पहुँचे जिसे जल्द ही अधिकारी से मिलकर निराकरण कराने आश्वस्त किये।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अग्घन मरावी , पूर्व जिला पंचायत सदस्य तीतरु मरावी , शिव बहोर , रामू निषाद सरपंच खुड़िया,
रोहन प्रजापति, जगन्नाथ तिवारी , बाबूलाल ठाकुर , रामसिंह , दानीसिंह , नवल, रामकृपाल, शाम बाई, मंजू बाई कुजूर, राजमणि टोप्पो, मतिबाई, राजकुमारी जी, अंजली , फगनी बाई , मिल्की बाई , कुंजमती ,
संदीप वैष्णव, कृष्णा साहू एवं सुरही, जमुनाही, कटामी, बहाउंड, बिंदावल, जकड़ बांधा , निवासखर के वनांचल क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन नंदकिशोर त्रिपाठी ने किया।

error: Content is protected !!