मुंगेली

पांच कक्षा को अकेले शिक्षिका ने विद्याधन से शुभोषित कर खड़ा किया आदर्श स्कुल के क्षेणी में..

हरिपथमुंगेली◆ 4 सितंबर जिले के ग्राम सेमरकोना शासकीय प्राथमिक शाला में एक महिला शिक्षिका ने अकेले पहली से पांचवी तक 72 विद्यार्थियों को पढ़ाकर विद्याधन से शुशोभित कर रही है। एकल शिक्षकीय स्कुल में महज दो वर्ष में स्कुल को आदर्श स्कुल के श्रेणी में खड़ा कर दिया। शिक्षक दिवस पर शिक्षिका आशा साहू का जिला में सम्मान किया जायेगा।

ग्राम सेमरकोना प्राथमिक शाला में वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान मनेंद्रगढ़ की रहने वाली आशा साहू की नियुक्ति पहली पोस्टिंग हुई। यहाँ जब वह सेमरकोना के प्राथमिक शाला के अव्यवस्था देखकर पहले तो वह अचरज में पड़ गई लेकिन वह मन मे दृण इच्छा शक्ति से अकेले ही स्कुल का कायाकल्प कर अध्ययनरत बच्चों की पढ़ाई को प्रथम श्रेणी में रखकर कर्तव्यपथ पर अपने हौसला से अकेले ही कक्षा पहली से पांचवी के 72 विद्यार्थियों के भविष्य सवारने में जुट गयी।

हौसला ऐसे की शिक्षा के प्रति लगाव कम नही हुआ– कक्षा  पहली में 10 बच्चे दूसरी में 20, तीसरी में 13,  चौथी  में 20 बच्चे पांचवी  में 19 विद्यार्थी है। कुल 72 विद्यार्थियों को अकेले पढ़ाती है। हिम्मत और हौसला ऐसा की गाँव वाले भी उसके कायल हो गये एक शिक्षिका होने के बाउजूद स्कूल का कायाकल्प करने जुट गयी। भवन में रंगरोगन कर स्कूली बच्चों में शिक्षा के प्रति काफी उमंग जगाई। ज्ञानवर्धक शब्दो को पिरोकर विद्या के प्रति ग्रामीणों में अलख जगाने विद्यालय के जमीन में बैठकर खुद अपने स्कूली बच्चों को पढ़ाई कराते हैं।

शिक्षका आशा साहू

शैक्षणिक योग्यता ऐसे की कभी हार नही मानी- 30 वर्षीय अविवाहित युवती आशा पिता मंगलू साहू निवासी मनेंद्रगढ़ शैक्षणिक योग्यता ए. एमएससी (गणित), बी. बीएससी,(गणित)सी.बी.एड, की 8 सितंबर 2020 में नियुक्ति सह अध्यापक नियुक्ति ग्राम सेमरकोना शासकीय प्राथमिक में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका आशा साहु का शिक्षक दिवस पर जिला में सम्मानित किए जांएगे।

error: Content is protected !!